
फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब
कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में रील, प्रैंक या वीडियो बनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए अब अनुमति लेनी होगी। यदि कोई छात्र बिना अनुमति के रील या प्रैंक बनाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम गठित की गई है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने यह जानकारी दी है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक कह रहा है कि उसके दोस्तों से शर्त लगी है कि यदि गले लग जाओ तो 500 रुपए मिलेंगे। छात्रा "पागल हो" कहकर चली जाती है। लेकिन वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए यूनिवर्सिटी में यह निर्णय किया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीएसजेएमयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने बताया कि आकस्मिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का वीडियो, रील, प्रैंक बनाने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी। यह नियम छात्र-छात्राएं, युटुबर, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और सभी व्यक्तियों पर लागू होगा। वीडियो या रील बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय की छवि भी प्रभावित होती है। अब वीडियो, रील, प्रैंक बनाने वाले के खिलाफ संबंधित विभागाध्यक्ष कार्रवाई करेंगे। कैंपस के छात्र होने की स्थिति में संबंधित विभागध्यक्ष या फिर चीफ प्रॉक्टर की टीम जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। बाहरी व्यक्ति होने की स्थिति में चीफ प्रॉक्टर या सुरक्षा अधिकारी पुलिस को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
मीडिया प्रभारी सीएसजेएमयू डॉक्टर विशाल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय के सभी विभागों में जागरूकता कक्षाएं चलाई जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें विशेषज्ञ की टीम प्रैंक, रील, वीडियो को लेकर आवश्यक जानकारी देंगे। जर्नलिज्म विभाग के छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लिया जाएगा। जिनके माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इधर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने रील बनाने वाले बीटेक छात्र के खिलाफ कार्रवाई की है। कल्याणपुर थाना पुलिस ने बताया कि प्रशुभ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
08 Jun 2025 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
