3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस परीक्षा: कानपुर आने वालों के लिए बड़ी खबर, 23 अगस्त से रूट डायवर्जन लागू, जानें अपना रूट प्लान

UP Police Exam Kanpur route diversion implemented यूपी पुलिस परीक्षा के दौरान कानपुर में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया गया है। जिसके अनुसार हमीरपुर, रामादेवी सहित अन्य स्थानों से आने वाले वाहनों को कानपुर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। देखें पूरा रूट चार्ट-

3 min read
Google source verification

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए कानपुर में रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। घर से निकलने के पहले रूट डायवर्जन का जानना जरूरी है। जिसके अनुसार रामादेवी चौराहा से टेंपो, ऑटो टाटमिल, घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों को टाटमिल चौराहे से 300 मीटर पहले दाहिनी तरफ से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ जायेंगे। रेल बाजार, स्टेशन रोड जा सकेंगे। स्टेशन रोड से वापस फेथफुल गंज, रेल बाजार, थाना यातायात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के समर्थन में आया वाल्मीकि समाज, जल्द से जल्द लागू करने की मांग

किदवई नगर से टाटमिल होते हुए घंटाघर की ओर आने वाले ऑटो, टेंपो सीधे घंटाघर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों टाटमिल से बाएं तरफ मुड़कर कॉपर गंज तिराहे से होते हुए घंटाघर जा सकेंगे।

सरसैया घाट से चेतन चौराहा का रूट

सरसैया घाट से चेतन चौराहा की तरफ कोई भी वहां नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से मधुबन या ग्रीन पार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए आगे जाएंगे। चेतन चौराहा से भी कोई वाहन सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन चेतन चौराहे से दाहिनी और मुड़कर व्यायाम शाला होते हुए दाहिने में मेघदूत या बायें सरसैया घाट होते हुए आगे जा सकते हैं। मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम आदि सीधे बड़ा चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे ई रिक्शा, ऑटो, विक्रम को आरबीआई से ही यू टर्न कर वापस कर दिया जाएगा। मेघदूत आरबीआई से ई रिक्शा, ऑटो, विक्रम सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

जीएनके और सरसैया घाट की तरफ पार्किंग

परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर समस्त अधिवक्ता, मुवक्किल के वाहनों के साथ-साथ कोई वाहन ट्रेजरी-कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होगा। ऐसे वाहन जीएनके इंटर कॉलेज के ग्राउंड और सरसैया घाट चौराहे से सरसैया घाट की तरफ पार्क होंगे। बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज या कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन एमजी कॉलेज ग्रीन पार्क होते हुए आगे जाएंगे।

नरोना चौराहा, फूल बाग का रूट प्लांट

नरौना चौराहा, फूल बाग की तरफ से आने वाली बसें बड़ा चौराहा से चेतन चौराहा तक नहीं जा सकेंगे। इन बसों को कारसेट (परेड) एमजी कॉलेज, ग्रीन पार्क होते हुए आगे जाने दिया जाएगा। इसी प्रकार कोई भी भारी या मध्यम वाहन नो एंट्री के समय शहर की सीमा में नहीं चल सकेंगे। पूर्व में जारी किए गए नो एंट्री पास को 23 से 25 अगस्त तक निरस्त माना जाएगा। 30 और 31 अगस्त को भी ये पास निरस्त माने जाएंगे। जो भी वाहन पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आएंगे। वह सीएनजी पंप से दाहिनी टर्न लेकर बगिया क्रॉसिंग से आगे जा सकेंगे।‌

भारी वाहन जैसे गैस, पेट्रोल, डीजल, स्कूल, बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिनी ओर टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से आगे जा सकते हैं।

हमीरपुर से आने और जाने वाले वाहनों का रूट

23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक सुबह 5 से शाम 7 बजे तक भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा। हमीरपुर की तरफ से आने वाले भारी और मध्यम वाहन घाटमपुर होते हुए कानपुर नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहनों को सजेती से धरमगधर पुर होते हुए गजनेर या मूसानगर होते हुए कानपुर नगर आएंगे। हमीरपुर से लखनऊ, पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन घाटमपुर से चौडगरा होते हुए जाएंगे।

कानपुर से हमीरपुर जाने वाले वाहनों का रूट

नौबस्ता से जनपद हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन सीधे घाटमपुर की ओर नहीं जा पाएंगे। उन्हें नौबस्ता से किसान नगर, रायपुर, कानपुर देहात से गजनेर होते हुए घाटमपुर, हमीरपुर की ओर जाएंगे। परीक्षा वाले दिन मेट्रो का काम भी पूरी तरह बंद रहेगा।