
बिकरू कांड: आरोपी गैंगस्टर जयकांत की पत्नी भी विकास के लिए करती थी ये काम, ईडी को सौंपे गए सुबूत
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर-गैंगस्टर विकास दुबे की काली कमाई को जय ने जिन होटलों व जमीनों में लगाया उनकी रजिस्ट्री कागजात की फोटो कॉपी सहित जय बाजपेई की मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित सीडी अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने ईडी को शपथपत्र के साथ सौंपी हैं। यह बात पहले भी सामने आ चुकी है कि जय बाजपेई विकास दुबे के अपराध से कमाए गए धन को कई जगहों पर लगाता था। ईडी को सभी सबूत सौंप दिए गए हैं। साथ ही जय की पत्नी श्वेता के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चलाए जाने की मांग की गई है। शपथपत्र में अधिवक्ता सौरभ ने कहा है कि जय ने पत्नी, साढ़ू और भाइयों के अलावा दर्जन भर सगे-संबंधियों के नाम पर विकास दुबे का पैसा लगाया और संपत्तियां बनाई हैं।
उन्होंने जवाहर नगर निवासी व्यक्ति द्वारा ही विकास और जय का कालाधन ब्याज पर उठाने का दावा करते हुए उसकी संपत्तियों का ब्योरा भी ईडी को सौंपा है। साथ ही सट्टा, अवैध बीसी व ठेकेदारी में विकास का काला धन लगाने का दावा किया है। बताया गया कि जय की पत्नी श्वेता गरीब परिवार से हैं। आय का कोई स्रोत नहीं है। फर्जी आईटीआर भरकर काली कमाई को सफेद करने का अवैध धंधा चल रहा है। कहा कि अवैध धंधे का सारा लेखा जोखा जय की पत्नी या साले के पास मौजूद उसके लैपटॉप में है। जिसे जब्त कर जांच की मांग भी की है। वर्ष 2007-2009 के बीच लालबत्ती दिलाकर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह से जय के संबंध होने के साथ ही लोगों के ट्रांसफर व पोस्टिंग के खेल में संलिप्त होने के सुबूत जुटाकर ईडी को दिए हैं। यह भी बताया गया कि गैंगस्टर ने संरक्षणदाता पुलिस कर्मियों के नाम पर भी कई संपत्तियां खरीदी हैं।
Published on:
08 Nov 2020 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
