18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने काटे 28 सांसदों के टिकट, जानिए कौन-कौन हुआ बेटिकट

यूपी में सपा-बसपा गठबंधन से मुकाबले के लिए शाह ने एक-एक सीट को परखा है

2 min read
Google source verification
bjp candidate list

भाजपा ने काटे 28 सांसदों के टिकट, जानिए कौन-कौन हुआ बेटिकट

कानपुर. शहर से तकरीबन तीन सौ किलोमीटर दूर भाजपा की क्लास लगी है। पार्टी के मुखिया एक-एक सांसद का रिपोर्ट कार्ड खुद जांच रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मिर्जापुर में गोरक्ष, काशी और अवध प्रांत के सांसदों का कामकाज परखा था। आज आगरा में बृज, कानपुर-बुंदेलखंड और रुहेलखंड प्रांत की बारी है। कुल मिलाकर यूपी के छह हिस्सों का मंथन करने के बाद अमित शाह ने 28 सांसदों के टिकट काटने का फैसला किया है। सबसे ज्यादा पूर्वांचल और अवध क्षेत्र के सांसदों पर गाज गिरेगी, दूसरे नंबर पर कानपुर-बुंदेलखंड प्रांत है। टिकट से वंचित रहने वालों की सूची लंबी है, लेकिन सबसे प्रमुख नाम है मुरली मनोहर जोशी और उमाभारती। इसके साथ मुलायम सिंह के गृहक्षेत्र के सांसद भी चुनाव मैदान से दूर रहेंगे।


जनता के फीडबैक के आधार पर काटे गए सांसदों के टिकट

दरअसल, पिछले चुनाव में यूपी की अस्सी में 73 सीटों पर परचम लहराने वाली भाजपा को सपा-बसपा के संभावित गठबंधन ने परेशान कर दिया है। गोरखपुर जैसा किला ढह गया, जबकि फूलपुर और कैराना में तमाम मशक्कत के बावजूद जीत नहीं नसीब हुई। ऐसे में भाजपा ने चुनावों में पचास प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल करने का इरादा बनाया है। इसी नाते बीते दिनों एक सर्वे के जरिए स्थानीय जनता से उनके सांसदों के बारे में रायशुमारी कराई गई थी। इस सर्वे में 35 ऐसे सांसदों के नाम सामने आए थे, जिन्हें सत्तर प्रतिशत लोग दोबारा अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में देखना नहीं चाहते हैं। मुरली मनोहर जोशी को कानपुर की जनता ने 90 फीसदी से ज्यादा वोटों से नकार दिया है। इसी सर्वे के आधार पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिर्जापुर और आगरा में पूर्णकालिक कार्यकर्ता विस्तारकों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों, प्रदेश महामंत्रियों, क्षेत्रीय प्रभारियों और लोकसभा प्रभारियों से चर्चा के बाद फैसला किया है कि 28 सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा।


जोशी के साथ उमा भारती, पुष्पेंद्र, भैरव पर गिरी गाज

अच्छी छवि नहीं होने के कारण अमित शाह ने कानपुर के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी, झांसी की सांसद उमाभारती, हमीरपुर के सांसद पुष्पेंद्र चंदेल, इटावा के सांसद अशोक दोहरे समेत 28 सांसदों को चुनावी तिकड़म से दूर रहने का संकेत दिया है। शाह ने सबसे ज्यादा पूर्वी यूपी के सांसदों के टिकट काटे हैं। पूर्वांचल में 12 सांसदों को टिकट नहीं मिलेगा, जबकि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में पांच सांसदों पर गाज गिरी है। इसी प्रकार अवध क्षेत्र के तीन सांसद निशाने पर आए हैं, जबकि बृज के दो सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा। छह अन्य सांसद पश्चिम यूपी से नाता रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद अमित शाह टिकट से वंचित सांसदों की सूची को सार्वजनिक करेंगे।