15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस का घेराव कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, बदमाश भी पकड़ा गया

भाजपा नेता की बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने आए हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद भाजपा नेता ( bjp leader ) ने पुलिस से धक्का-मुक्की करके उसे छुड़ा लिया था। इसके बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर और भाजपा नेता की तलाश कर रही थी।

2 min read
Google source verification
kanpur_police.jpg

पकड़े गया आरोपी भाजपा नेता और समर्थक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर ( Kanpur ) पुलिस टीम का घेराव कर हिस्ट्रीशीटर ( history sheeter ) को छुड़ाने के आरोपी भाजपा नेता ( bjp leader ) को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा नेता के दो अन्य समर्थकों भी पकड़े गए हैं। उधर पुलिस ने 25 हजार के इनामी उस बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जिसे भाजपा नेता नारायण सिंह ने जबरन पुलिस टीम से छुड़ा लिया था। अब इन सभी को न्यायालय के समक्ष पेश करके पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: भाजपा की लगातार हो रही बैठकों पर अखिलेश का तंज, कहा - सत्ता हाथ से जा रही, इसलिए लग रही दौड़

दरअसल, नोएडा बर्थ-डे कांड के बाद से ही भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। शुक्रवार को नारायण सिंह और उनके साथियों की लोकेशन नोएडा (noida ) में आई तो यहां छापामारकर पुलिस ( kanpur police ) ने भाजपा नेता को उनके दो समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। भाजपा नेता पर जिस बदमाश को पुलिस कस्टडी से भगाने के आरोप हैं उसे भी पुलिस ने नौबस्ता से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: पीआईएल का इस्तेमाल हथियार के तौर पर करना गलत : हाईकोर्ट

दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया का नौबस्ता के उस्मान स्थित एक गेस्ट हाउस में जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस पार्टी में बर्रा थाने से वांछित हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह भी पहुंच रहा है। इसी सूचना पर पुलिस टीम सादी वर्दी में उसे दबोचने के लिए पहुंच गई। यहां पुलिस ने मनोज सिंह को दबोच लिया और पकड़कर ले जाने लगी तो इसी दौरान जिलामंत्री ( भाजपा नेता) ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस टीम के घेर लिया और धक्कामुक्की कर पेशेवर अपराधी को जबरन छुड़ा लिया। इस घटना का वीडियो सामने आने क बाद पुलिस ने भाजपा नेता 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: यूपी: कार्यकर्ता बोला इंस्पेक्टर ने पीटा है, गुस्साए नेताओं ने कहा फूंक देंगे थाना

इस पूरे मामले में पुलिस की खासी फजीहत हुई थी। बाद में पुलिस ने भाजपा नेता समेत 19 के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, बलवा करने, पुलिस से अभद्रता करने और पुलिस कस्टडी से आरोपी को भगाने के साथ-साथ महामारी एक्ट के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस भाजपा नेता की तलाश कर रही थी। इस बीच भाजपा नेता अपने कुछ साथियों के साथ दिल्ली भाग गया था। सर्विलांस टीम को अब नोएडा में लोकेशन मिली तो ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने भाजपा नेता नारायाण सिंह भदौरिया समेत इसके साथी रॉकी यादव और गोपाल शरण चौहान को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी: बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बैंक लूटा

एडिशनल सीपी आकाश कुलहरि ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस कार्रवाई के बाद पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश मनोज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी की यह कार्रवाई नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर की।

यह भी पढ़ें: यूपी के सभी जिला अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू, 75 जिलों में सीरो सर्वे भी आरंभ
यह भी पढ़ें: मिशन 2022 : पार्टियों को आयी वफादारों की याद, रेवड़ियां बांटने की कवायद शुरू