26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big baking- भाजपा नेता ने दिखाई सत्ता की हनक, डीएम-एसडीएम से कहा पहन लो चूड़ियां

अलियापुर टोल प्लाजा में भाजपा नेता से टोलकर्मी को टोल का पैसा मांगना भारी पड़ गया

3 min read
Google source verification
अलियापुर टोल प्लाजा में भाजपा नेता से टोलकर्मी को टोल का पैसा मांगना भारी पड़ गया

कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून.व्यवस्था के साथ ही भष्टाचार और गुंडाराज से मुक्ति के दावे लाख करते हों, पर जमीन पर हालात पहले की तरह आज भी जारी हैं। सोमवार को ऐसा ही एक मामला सामने आयाए जब घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत अलियापुर टोल प्लाजा में भाजपा नेता से टोलकर्मी को टोल का पैसा मांगना भारी पड़ गया। भाजपा नेता और उसके कार्यकर्ताओं ने टोलकर्मी की जमकर पिटाई की और फिर कार में लेकर सीधे एसडीएम ऑफिस पहुंच गए। यहां भाजपा नेता ने एडीएम संजय कुमार के सामने पीड़ित को खड़ा कर अपशब्द कहने लगे। जिस पर एडीएम ने टोलकर्मी का जैसे ही पक्ष लिया वैसे वह भड़क गये और धमकी देते हुए कहा कि तुम मुझे नहीं जानते। मैं भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष हूंए दो मिनट के अंदर ट्रांसफर करवा दूंगा। इतना ही नहीं कैमरे के सामने भाजपा नेता ने टोलकर्मी पर कार्रवाई नहीं करने पर डीएम और एसडीएम को चूड़ियां पहनने की बात कह डाली। सत्ता के चलते एसडीएम भाजपा नेता के सामने चुप बैठे रहे।
क्या था पूरा मामला
महोबा के युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज तिवारी लखनऊ के लिए निकले। उनका काफिला जैसे ही घाटमपुर स्थित अलियापुर टोल प्लाजा में रूका में तो वहां तैनात कर्मचारियों ने उनसे टोलटैक्स कटवाए जाने का कहा। जिस पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकत तिवारी कर्मचारियों से भिड़ गए और उसके साथ अभद्रता करने लगे। तभी अन्य कर्मी भी आ गए और उन्होंने बिना टैक्स अदा किए कार निकाले जाने से मना कर दिया। जिस पर भाजपा नेता के साथ चल रहे प्राईवेट सुरक्षागार्ड और अन्य कार्यकर्ता टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। बवाल बढ़ता देख कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और भाजपा नेता को शांत कराया।
कर्मचारियों को कार पर लेकर पहुंचा तहसील
पुलिस के आने के बाद भाजपा नेता ने दे कर्मचारियों को पकड़ लिया और जबरन कार पर बैठाकर घाटमपुर एसडीएम पहुंच गया। इस दौरान भाजपा नेता ने एसडीएम संजय कुमार को जानकारी दी और टोलप्लॉजा कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की बात कही। एसडीएम ने टोल प्लॉजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज मंगवाएए जिसमें भाजपा नेता की सारी हकीकत बाहर आ गई। एसडीएम संजय कुमार ने भाजपा नेता को समझाया कि पहले मारपीट आपने की और कर्मचारियों को जबरन कार में बैठाकर तहसील लेकर आए। उल्टा एफआईआर आप पर दर्ज होनी चाहिए।
सपा- बसपा की नहीं योगी की सरकार
एसडीएम की बात सुनते ही भाजपा नेता आग बबूला हो गया और उन्हें भी अपशब्द कहे। कैमरे के सामने भाजपा नेता ने कहा कि यूपी में सपाए बसपा की नहीं योगी की सरकार है। अगर नौकरी करनी है तो भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करोए नही ंतो रिजाइन देकर घर में बैठ जाओ। भाजपा नेता ने टोलप्लॉजा कर्मियों पर कार्रवाई का दबाव एसडीएम से बनाया पर वह तैयार नहीं हुए। जिस पर भाजपा नेता ने कहा कि मैं बाजार से चूड़ियां खरीदकर देता हूं आप और डीएम पहन लेना। क्योंकि जब तुम टोलकर्मी पर कार्रवाई करने से डर रहे हो।
टोलकर्मियों ने कहे अपशब्द पकड़ी कालर
भाजपा नेता ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि हम प्रदेश उपाध्यक्ष के स्वागत के लिए कानपुर जा रहे थे। हमारे साथ चालक और कार्यकर्ता थे। हमने टोलकर्मी से अपने परचय दिया और कार निकाले जाने को कहा। पर उसने हमारे साथ अभद्रता कर दी। बावजूद हमने उसे समझाया पर उसके अन्य साथियों ने हमें घेर लिया और मारपीट कर उता हो गए। हमने एसडीएम और सीओ घाटमपुर से टोलप्लॉजा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहाए पर उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिए। टोलप्लॉजा कर्मचारियों को हम लेकर नहीं आएए बल्कि पुलिस के साथ वह तहसील अए। टोलप्लॉजा कर्मचारियों ने कहा कि भाजपा नेता झूठ बोल रहे हैंए उन्होंने हमें लात.घूंसों से पीटा।