2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी विधायक ने कहा दानिश कनेरिया की सुने पुकार, सोनिया और ममता के बहकावे में न आएं ‘भाईजान’

क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर पाकिस्तन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की प्रताड़ना का खुलासा होने से सुरेंद्र मैथानी ने विपक्ष पर बोला हमला, लगाए गंभीर आरोप और पूछे प्रश्न।

3 min read
Google source verification
बीजेपी विधायक ने कहा दानिश कनेरिया की सुने पुकार, सोनिया और ममता के बहकावे में न आएं ‘भाईजान’

बीजेपी विधायक ने कहा दानिश कनेरिया की सुने पुकार, सोनिया और ममता के बहकावे में न आएं ‘भाईजान’

कानपुर। नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर देश में जहां विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं राजनीतिक दल मोदी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं। पर भाजपा को रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव किए जाने के खुलासे से संजीवनी मिल गई है और सत्ताधारी दल के नेता विपक्ष पर जुबानी हमले भी करने शुरू कर दिए हैं। गोविंद नगर सीट से विधायक व पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी शनिवार को एक दगंल के आयोजन के दौरान सीधे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर देश को बांटने का आरोप लगा, मुस्लिम समाज से इनके बहकावे में नहीं आने की अपील की है। बीजेपी विधायक ने कहा चंद वोटों के कारण विरोधी दलों ने मुस्लिम समाज के अंदर भय-भ्रम फैलाया। बीजेपी विधायक ने कहा कि ‘भाईजान’ आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास रखें। नागरिकता कानून निकालनें के लिए नहीं बल्कि लाने वाला है।

पाकिस्तान का असली चेहरा
बीजेपी विधायक ने बताया कि वह काॅलेज स्तर का क्रिकेट खेल चुके हैं। खेल में जाति-धर्म का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता। कहा जिस तरह से दानिश के साथ बर्ताव किया गया, यही पाकिस्तान का असली चेहरा है। हमारे पास मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने 80-90 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। ये पाकिस्तान का सच दिखाता है, उनके पास खिलाड़ी के तौर पर इमरान खान देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन फिर भी उनके देश में खिलाड़ियों को इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़ता है। बीजेपी विधायक ने कहा कि आज इस दगंल प्रतियोगिता में सभी धर्म के पहलवान अपना हुनर दिखा रहे हैं। यही भारत की असली पहचान है।

जवाब दे विपक्ष
बीजेपी विधायक ने कहा कि मैंने पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के वीडियो के साथ शोएब अख्तर का बयान देखा हैं। कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी दानेश कनेरिया के साथ खाना नहीं खाते थे, लगातार उन्हें परेशान करते थे, क्योंकि वो हिंदू थे। अब हमारे देश के तथाकथित सेकुलरवादी बिग्रेड को इस पर बोलना चाहिए। कहा कि दानिश कनेरिया के साथ हुए व्यवाहार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है। बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं से सवाल पूछा है कि क्या अभी भी आप विरोध के समर्थन में हैं। बीजेपी विधायक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती पर भी तंज सकते हुए कहा कि यूपी के ये दोनों नेताओं को दानिश पर जवाब देना चाहिए, पर वह ऐसा नहीं करेंगे।

...तो सोचिंए
बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर दानिश कनेरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ पाकिस्तान में इस तरह का व्यवहार हो रहा है, तो सोचिए कि गैर मुस्लिमों के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा।. अगर ऐसे में सीएए इन शरणार्थियों को मदद देता है, तो सोनिया गांधी, ममता बनर्जी सहित अन्य राजनीतिक दल के नेता इसका विरोध के साथ ही देश का माहौल खराब करने पर क्यों तुले हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि सीएए मानवीय कानून है। वो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को इतनी हिम्मत दे रहा है कि वो अपनी बात कह सकें। भारत को इसपर गर्व करना चाहिए। पर सोनिया और ममता बनर्जी जैसे नेता देश के मुसलमान भाईयों के अंदर भय-भ्रम फैलाकर वोटों की रानीति कर रहे हैं।

हिंसा का दें जवाब
बीेजपी विधायक ने कहा कि पिछले हफ्ते जुमे के दिन कानपुर को आग को हवाले कर दिया गया। दो युवकों की मौत हो गई तो वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए। लाखों की सरकारी व प्राईवेट संपत्ति का नुकसान हुआ। अब कांग्रेस, सपा, बसपा के नेता जवाब दें। बीजेपी विधायक ने कहा कि देश का मुसलमान समाज को गुहराह किया गया। अफवाह फैलाई गई। जबकि सीएए कानून नागरिकता लेने के बजाए देने के लिए बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका-साथ, सबका-विकास और सबके विश्वास के मिशन के तहत काम कर रहे हैं। उन्हीं के इसे सपनें को पूरा करने के लिए हर भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर जुटा है।

बहकावे में नहीं आने की अपील
बीजेपी विधायक ने कानपुर के अलापा प्रदेश व देश के मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वह अमनचैन बनाए रखें। विरोधी दलों के बहकावे में नहीं आएं। बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद 60 साल से ज्यादा इसी दल की सरकार केंद्र व प्रदेशों में रहीं। लेकिन हमारे मुस्लिम भाईयों को शिक्षा से महरूम रखा गया। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुस्लिम समाज के बच्चों को शिक्षा से दक्ष करने के लिए कई योजनाएं चलाई। पांच करोड़ से ज्यादा मुस्लिम बच्चों को स्काॅलरशिप दिलवाई। गैस, घर, रोटी, लैपटाॅप और स्वास्थ्य योजनाएं दी।