
कानपुर में चार हुए थे निर्विरोध, छह सीटों पर ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए हो रहा मतदान, किसके सिर होगा ताज
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ है। कानपुर में दस सीटों में से चार सीटों शिवराजपुर, कल्याणपुर, घाटमपुर व बिधनू पर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जा चुके हैं, जबकि छह सीटों पर मतदान चल रहा है। तीन बजे तक मतदान के बाद मतगणना होगी। फिलहाल इन सभी ब्लॉकों में सीधा मुकाबला सपा और भाजपा के बीच बताया जा रहा है। वहीं बसपा और कांग्रेस ने उम्मीदवार नही उतारे हैं। विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले भाजपा और सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद अब ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव पर प्रतिष्ठा लगाए बैठे हैं।
जिले के ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने शिवराजपुर में शुभम वाजपेयी, कल्याणपुर में अनुराधा अवस्थी, घाटमपुर में इंद्रजीत सिंह और बिधनू में अरुण कुमार को निर्विरोध निर्वाचित करा लिया। सभी निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को प्रमाण पत्र दे दिया गया। फिलहाल आज सरसौल, पतारा, चौबेपुर, भीतरगांव, ककवन और बिल्हौर में मतदान होगा। पतारा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वालीं प्रियंका ने नाम वापस ले लिया। यहां भी अब सपा और भाजपा उम्मीदवार ही मैदान में हैं। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों, इसके लिए व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहां मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
Published on:
10 Jul 2021 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
