
200 के नए नोटों के लिए जारी है शहर में लगे एटीएम का कैलीब्रेशन, बढ़ सकती है मुश्किल
कानपुर। लाखों बैंक कस्टमर्स शहर के एटीएम में कैश की कमी से परेशान हैं. खबर कुछ ऐसी है कि फिलहाल कैश की यह समस्या दूर होने वाली नहीं है. बल्कि और बढ़ सकती है. इस समस्या की असली वजह कैश की कमी नहीं बल्कि 100 के नए नोटों का आना है. कारण है कि क्योंकि नई डिजाइन के इन नोटों को मशीन में डालने के लिए शहर में लगे हजारों एटीएम को फिर से कैलीब्रेट करना पड़ेगा. इससे एटीएम की कैश डिस्पेंस करने की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि 2 हजार के नोटों की पहले ही कमी है. ऐसे में भी बार-बार छोटे नोटों के लिए एटीएम मशीनों के कैलीब्रेशन से उनकी क्षमता कम हो जाएगी.
मशीनों को किया जाएगा कैलीब्रेट
दरअसल नोटों की किल्लत की एक वजह बार बार ऑटोमेटेड टिलर मशीनों की कैसेट ट्रे का नए नोटों के हिसाब से कैलीब्रेशन भी है. नए नोट नए साइज़ के हैं ऐसे में नए साइज़ की कैसेट ट्रे का खर्च बैंकों पर अलग से हैं. इसमें काफी समय लग जाता है. नोटबंदी के बाद 2000 व 500 के नए नोटों के लिए सभी एटीएम मशीनों को कैलीब्रेट किया गया. उसके बाद 200 रुपए के नोटों के लिए मशीनों को कैलीब्रेट करने का प्रॉसेस अभी भी जारी है और अब जब आरबीआई ने नए साइज के 100 के नोट जारी किए हैं, तो उनके लिए भी मशीनों को कैलीब्रेट किया जाएगा.
ऐसा है इसका तकनीकि पहलू
इसमें एक तकनीकी पहलू यह भी है कि पुराने 100 रुपए के नोट भी चलते रहेंगे तो कितनी मशीनों 100 के नए नोट के लिए कैलीब्रेट की जाएंगी. इस पर भी सवाल है. वहीं अब 50 रुपए के नए नोटों के लिए भी कैलीब्रेशन शुरू हुआ है. जिसके लिए पुराने एटीएम को फिर से अपडेट किया जा रहा है.
ऐसा मानते हैं अधिकारी
बैंकों ने ऑटोमेटेड टेलर मशीनों से बड़े नोटों की संख्या कम करने के साथ ही छोटे नोट ज्यादा डालना शुरू किया है. वहीं बैंकों के उच्चाधिकारियों के बातचीत में वह मानते हैं कि 100 के नए नोटों के लिए सभी एटीएम कैलीब्रेट नहीं करेंगे. बल्कि सिर्फ 10 फीसदी एटीएम से ही नए नोट डिस्पेंस करने के इंतजाम हैं. ज्यादातर बैंकों की ई गैलरी व ई कार्नर में लगी आटोमेटेड टेलर मशीनों को हर तरह के नोटों को डिस्पेंस करने के लिए कैलीब्रेट किया जा रहा है. बड़े नोट कम पडऩे से इनके नोट डिस्पेंस करने की क्षमता स्वत ही कम हो जाएगी.
नए व पुराने नोट में ऐसा होगा फर्क
पुराने नोट की लंबाई - 157 एमएम
चौड़ाई - 73 एमएम
नए नोट की लंबाई - 142 एमएम
चौड़ाई - 66एमएम
50 के नए व पुराने नोट में फर्क
पुराने नोट की लंबाई - 147एमएम
चौड़ाई - 73
नए नोट की लंबाई - 135
चौड़ाई – 66
200 रुपए के नोट का साइज-
लंबाई - 146एमएम
चौड़ाई - 66एमएम
Published on:
25 Aug 2018 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
