
ग्रीनपार्क में यूपी के कलाकारों से होगी बॉलीवुड के सितारों की टक्कर
कानपुर। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कानपुर की धरती पर यूपी के कलाकारों को टक्कर देते नजर आएंगे। यह टक्कर शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगी। मौका होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) का। यह मैच नवम्बर या फरवरी में खेला जा सकता है। इस मैच को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमी और सिने प्रेमी खासे उत्साहित हैं। उन्हें अपनी जमीन से जुड़े कलाकारों के साथ फिल्मी सितारों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा और क्रिकेट का आनंद मिलेगा वो अलग से।
लखनऊ के बाद दूसरा मैच कानपुर में
सीसीएल का पहला मैच २०१८ में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें यूपी की टीम को मात मिली थी। अब दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा, जिसमें फिर से इन्हीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा। अगर रणजी के मैच नहीं हुए तो नवम्बर में यह मैच हो सकता है, या फिर फरवरी के पहले हफ्ते में ग्रीनपार्क की दूधिया रोशनी में यह मैच खेला जाएगा।
राजपाल यादव के भाई कराते आयोजन
सीसीएल का आयोजन अभिनेता राजपाल यादव के भाई इंद्रपाल यादव और सहयोगी अमित यादव कराते हैं। उन्होंने इस बार कानपुर के ग्रीनपार्क में सीसीएल कराने का फैसला किया है। ग्रीनपार्क में आईपीएल मैच का सफल आयोजन होने के बाद उन्हें यह मैदान पसंद आया था।
होगा लाइव प्रसारण
इंद्रपाल यादव ने बताया कि पिछले साल इकाना स्टेडियम में जब सीसीएल का आयोजन हुआ था तब इस मैच को डिस्कवरी स्पोटर््स चैनल पर लाइव दिखाया गया था। इस बार भी इसी चैनल पर इसका प्रसारण किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
शहीदों के नाम करेंगे कमाई
सीसीएल से होने वाली कमाई शहीदों को परिवारों को दान की जाएगी। इंद्रपाल यादव ने बताया कि शहर के कई बड़े घरानों के लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि वे भी यूपी की टीम में शामिल होकर मैच खेल सकें।
Published on:
21 Sept 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
