2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एल वेंकटेश लू का राजनीतिक दलों को करारा जवाब, ईवीएम पर बेवजह फैलाया जा रहा भ्रम

लोकसभा 2019 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश लू शुक्रवार को कानपुर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
kanpur

कानपुर. लोकसभा 2019 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश लू शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मंडल के सभी डीएम के साथ बैठक की और मतदाता सूची के बारे में जानकारी मांगने के साथ वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एल वेंकटेश लू ने राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम पर ट्रेपिंग के लगाए जा रहे आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि चार बार ईवीएम का सार्वजनिक परीक्षण किया जा चुका है। वहीं ईवीएम में अब वीवीपैट भी लगाया जा रहा है। ताकि जरूरत पड़ने पर डाले गये एक-एक वोट की पुनः गिनती की जा सके। बिना तथ्य के बेवजह इस पर राजनीति की जा रही है। अगर किसी के पास कोई पुख्ता सबूत हो तो वह हमें उपलब्ध कराए। संस्था निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराती है।


चार दफा परीक्षण के बाद सही निकलीं ईवीएम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल वेंकटेश लू ने शुक्रवार को कानपुर मंडल के सभी डीएम के साथ विकास प्राधिकरण स्थित सभागार में बैठक की। उन्होंने बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल वेंकटेश लू ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आयोग निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रतिपद्ध है। राजनीतिक दलों के नेताओं के सामने ईवीएमों का चार बार परीक्षण किया जा चुका है, जो पूरी तरह से ठीक निकलीं। ईवीएम पर जो लोग बयान दे रहे हैं वह महज एक भ्रम फैला रहे हैं। अगर उनके पास पुख्ता सबूत हैं तो वह हमारे सामने लाएं और उसकी जांच कराएं। भारत निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और हम निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिपद्ध हैं।


मतदाताओं को करें जागरूक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल वेंकटेश लू ने इस मौके पर सभी जिलाधिकारियों से कहा कि चरणवार अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान का महत्व समझाएं और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करें। ताकि चुनाव प्रक्रिया में और शुचिता और पारदर्शिता लाई जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी डीएम को अपने-अपने जिले में शिक्षण संस्थानों और वेलफेयर रेजिडेन्ट एसोसिएशन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने का कार्य करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पूरी तरह से तैयार कर लें और जिनके नाम नहीं जुड़े हो उन्हें जुड़वाएं।


मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें जागरूक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल वेंकटेश लू ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान पर रखते हुए मतदताओं की ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक करें। इसके लिए स्कूलों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लें। खुद डीएम अपने-अपने जिलों में रविवार को मतदाता जागरूक रैलियां निकालें। 2019 के लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़े इसके लिए अपने तरीके से कदम उठाएं।