25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के लिए शहर में तैयार हुआ पहला चिल्ड्रेन पार्क, सिर्फ बच्चे ले सकेंगे स्केटिंग और झूलों का आनंद, जानिए खासियत

-शहर में नगर निगम के करीब 600 पार्क हैं,, लेकिन बच्चों के लिए विशेषकर कोई पार्क नहीं था। -करीब डेढ़ हजार वर्गमीटर में बने इस पार्क में सिर्फ बच्चों को ही प्रवेश मिल सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चों के लिए शहर में तैयार हुआ पहला चिल्ड्रेन पार्क, सिर्फ बच्चे ले सकेंगे स्केटिंग और झूलों का आनंद, जानिए खासियत

बच्चों के लिए शहर में तैयार हुआ पहला चिल्ड्रेन पार्क, सिर्फ बच्चे ले सकेंगे स्केटिंग और झूलों का आनंद, जानिए खासियत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर. वैसे तो बच्चे खेलने कूदने के लिए कहीं भी स्थान चुन लेते हैं। लेकिन पहली बार कानपुर शहर में नगर निगम ने बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क (Children Park) बनाया है। कारगिल पार्क (Kargil Park) मोतीझील (Motijheel) में बच्चों के लिए सुंदर पार्क बनाया गया है, जिसमें दस झूले भी लगाए गए हैं। करीब डेढ़ हजार वर्गमीटर में बने इस पार्क में सिर्फ बच्चों को ही प्रवेश मिल सकेगा। देखा जाए तो शहर में नगर निगम (Nagar Nigam Kanpur) के करीब 600 पार्क हैं, लेकिन बच्चों के लिए विशेषकर कोई पार्क नहीं था। इसके चलते मोतीझील कारगिल पार्क में अमृत योजना (Amrit Yojna) से साढ़े चार करोड़ रुपए से सुंदरीकरण किया गया।

Read: बम से कानपुर के स्टेशनों को उड़ाने की धमकी देने वाला अरेस्ट, बोला नाम कमाने के लिए की थी करतूत

इस कारगिल पार्क में एक हिस्सा खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है। जो चिल्ड्रन पार्क के नाम से बना है। इसमें लगवाए गए 10 झूलों का बच्चे जमकर आनंद ले सकेंगे। साथ ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क के चारो तरफ रेलिंग बनवाई गई है। और बाऊंड्रीवाल को भी मरम्मत करा दुरुस्त कराया गया है। हालांकि कारगिल पार्क में पहले से ही बच्चों के लिए स्केटिंग स्थल है। नगर निगम बच्चों के लिए बनाए गए इस पार्क को मार्च ने शुरू करेगा। जिसके बाद बच्चे पार्क में स्केटिंग सहित झूलों का पूरा आनंद ले सकेंगे। नगर आयुक्त (City Commissioner) अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कारगिल पार्क में चिल्ड्रेन पार्क बनाया जा रहा है। इसमें केवल बच्चे ही जाएंगे।