
कानपुर में अब एक साथ उड़ान भरेंगी तीन फ्लाइटें
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट की सुविधाएं भी बढ़ी हैं। यहां से अब एक साथ तीन फ्लाइटें उड़ान भर सकेंगी। नए टर्मिनल की कई विशेषताएं हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 150 करोड़ खर्च कर नई बिल्डिंग का निर्माण किया है। अब एक साथ तीन फ्लाइटें एक समय पर उड़ान भर सकेंगी। भविष्य में छह और फ्लाइटों के लिए इसे बढ़ाया जा सकेगा। टर्मिनल भवन की क्षमता 300 यात्रियों की है। 4 कन्वेयर बैल्ट की सुविधा है।150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है। टर्मिनल बिल्डिंग पूर्ण रूप से सोलर सिस्टम से लैश है।
अक्तूबर में शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइटें
कानपुर से देश के दूसरे शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करने के लिए इंडिगो, एयर एशिया और स्पाइस जेट नई फ्लाइटें शुरू करने के पहले यात्री लोड का आकलन शुरू कर दिया है। पहले चरण में दस घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी है, जबकि कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइटें अक्तूबर से शुरू हो सकती हैं।
अफसरों ने बताया कि नए टर्मिनल के चालू होने के बाद कानपुर से कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई की फ्लाइटें शुरू करने की योजना है। सबसे पहले हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, नई दिल्ली की फ्लाइट शुरू होंगी। ये उड़ानें यहां से शुरू होने के बाद बंद हुई हैं। इसके बाद सूरत, जयपुर, भोपाल, इंदौर, नई दिल्ली, अमृतसर की हवाई सेवा शुरू होगी।
26 मई को होगा उद्घाटन, साढ़े चार हजार लाभार्थी भी लाए जाएंगे
एयरपोर्ट की बिल्डिंग के शुभारंभ के मौके पर साढ़े चार हजार लाभार्थी भी पहुंचेंगे। वह सीएम योगी का उद्बोधन सुनेंगे। इन्हें एयरपोर्ट का भ्रमण भी कराया जाएगा। पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के लिए अलग दीर्घा बनाई गई है। सभी को लाने और छोड़ने के लिए अफसर लगाए गए हैं।
इसके लिए बस और अन्य वाहन मुहैया करा दिए गए हैं। डीएम विशाख जी के मुताबिक न्यू टर्मिनल के शुभारंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी और केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी आ सकते हैं।
तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा, 22 मजिस्ट्रेट तैनात
वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। आने वाले करीब छह हजार लोगों को कड़े सुरक्षा घेरे से गुजरकर प्रवेश दिया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ 22 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हर दीर्घा में मजिस्ट्रेट रहेंगे। सीएम व वीआईपी के खाने की भी व्यवस्था की गई है। कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बुधवार को टर्मिनल की तैयारियों का जायजा लिया।
Published on:
25 May 2023 06:49 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
