मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने के लिए हाथीपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी, पत्नी एशान्या से बातचीत की। शुभम की पत्नी एशान्या ने मुख्यमंत्री को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभम के पिता संजय द्विवेदी को ढांढस बंधाते दिखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। जाति धर्म पूछ कर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया है। सभ्य समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा। भारत सरकार उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीत पर चल रही है। कल की बैठक में आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हुई है।