Conspiracy blow up train, Kalindi Express collides with LPG cylinders उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को गैस सिलेंडर से उड़ाने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने पहले ही खतरे को भांप लिया और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया्। इसके बाद भी गाड़ी ने गैस सिलेंडर को ठोकर मार दी। इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरिश चंदर ने जानकारी दी-