Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कॉन्स्टेबल, विजिलेंस टीम ने निकाली हेकड़ी, कॉलर पकड़ नंगे पांव खींच कर ले गई 

कानपुर में एक कॉन्स्टेबल 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। पकड़े जाने के बाद उन्होंने रौब दिखाना शुरू किया और टीम के साथ चलने से इनकार कर दिया। बाद में विजिलेंस टीम ने उनकी सारी अकड़ निकाल दी और उन्हें कॉलर पकड़ नंगे पांव खींच कर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक मामला सामने आया है जहां विजिलेंस टीम ने कॉन्स्टेबल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। पहले कॉन्स्टेबल साहब ने रौब दिखाना शुरू किया और साथ चलने से इनकार कर दिया। विजिलेंस टीम ने ACP ऑफिस से उसे नंगे पांव खींचकर ले गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 4-5 लोग कॉन्स्टेबल को खींचते हुए ले जा रहे हैं। कॉन्स्टेबल अपने आप को छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन विजिलेंस टीम ने उसे जकड़ रखा है। बता दें कि ये पूरा मामला एसीपी बाबूपुरवा ऑफिस का है।

कॉलर पकड़ नंगे पांव खींच कर ले गई टीम

किसी ने विजिलेंस टीम से घूसखोर हेड कांस्टेबल की शिकायत की थी। टीम ने जब मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। विजिलेंस टीम ने कॉन्स्टेबल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । सोमवार शाम जब टीम बाबूपुरवा ऑफिस पहुंची और कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ पकड़ लिया। घूस लेते ही विजिलेंस टीम ने छापा मारकर शहनवाज को पकड़ लिया। हालांकि, टीम को हेड कॉन्स्टेबल योगेश नहीं मिला। टीम ने शाहनवाज के केमिकल से हाथ धुलाए तो हाथों से रंग छूटने लगा। यह देखकर शाहनवाज हैरान रह गया। शाहनवाज ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया और खींचते हुए ले गई।