
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक मामला सामने आया है जहां विजिलेंस टीम ने कॉन्स्टेबल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। पहले कॉन्स्टेबल साहब ने रौब दिखाना शुरू किया और साथ चलने से इनकार कर दिया। विजिलेंस टीम ने ACP ऑफिस से उसे नंगे पांव खींचकर ले गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 4-5 लोग कॉन्स्टेबल को खींचते हुए ले जा रहे हैं। कॉन्स्टेबल अपने आप को छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन विजिलेंस टीम ने उसे जकड़ रखा है। बता दें कि ये पूरा मामला एसीपी बाबूपुरवा ऑफिस का है।
किसी ने विजिलेंस टीम से घूसखोर हेड कांस्टेबल की शिकायत की थी। टीम ने जब मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। विजिलेंस टीम ने कॉन्स्टेबल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । सोमवार शाम जब टीम बाबूपुरवा ऑफिस पहुंची और कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ पकड़ लिया। घूस लेते ही विजिलेंस टीम ने छापा मारकर शहनवाज को पकड़ लिया। हालांकि, टीम को हेड कॉन्स्टेबल योगेश नहीं मिला। टीम ने शाहनवाज के केमिकल से हाथ धुलाए तो हाथों से रंग छूटने लगा। यह देखकर शाहनवाज हैरान रह गया। शाहनवाज ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया और खींचते हुए ले गई।
Updated on:
29 Oct 2024 06:32 pm
Published on:
10 Sept 2024 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
