
कानपुर: ...सिपाही ने थाना प्रभारी के इनोवा कार के लिए सीज इनोवा का पहिया खोला? एसीपी करेंगे जांच
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी स्टेफनी से इनोवा गाड़ी का पहिया बदलकर ले जाता दिखाई पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने कमिश्नर को शिकायती पत्र देखकर बताया है कि सिपाही ने थाना प्रभारी के कमरे के बगल में बने कमरे में यह पहिया रख दिया है। इसकी शिकायत उन्होंने 112 पर भी की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में डीसीपी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में लिया गया है। जिसकी जांच एसीपी कर्नलगंज को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला ग्वालटोली थाना का है।
एडवोकेट शैवाल भारती निवासी ग्वालटोली ने कमिश्नर को दिए पत्र में बताया है कि ग्वालटोली थाना कानपुर नगर के बाहर फुटपाथ पर एक काले रंग की इनोवा कर खड़ी है। जिसे ग्वालटोली थाना पुलिस ने सीज किया है। 27 नवंबर की रात 1 से 2 बजे के बीच ग्वालटोली में तैनात सिपाही अनुज अपने सहयोगियों की मदद से सीज इनोवा का पहिया निकालकर उसकी जगह स्टेपनी लगा दिया। जिसे थाना प्रभारी के कमरे के बगल के कमरे में रखा गया है। इसकी जानकारी उन्होंने थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को भी दी।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद
शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि बीते 14 दिसंबर को उन्होंने थाना प्रभारी को गोल्डन रंग की इनोवा कर को सीज करने की मांग की। जिसके बाद थाना प्रभारी ने गोल्डन रंग की कार को वहां से हटवा दिया। सीसीटीवी फुटेज में सिपाही अनुज कार ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा है। इसके बाद उन्होंने 112 पर घटना की जानकारी दी। जिस पर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
शैवाल भारती ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह इनोवा कार स्वयं थानाध्यक्ष राजेश कुमार की सिंह चलते हैं और कार भी उनकी है। पूरे घटनाक्रम की फुटेज उनके सीसीटीवी कैमरा में कैद है। कमिश्नर को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने व जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक मामला संज्ञान में आया है। पुलिस कर्मी गाड़ी से एक टायर निकाल कर ले जाते हुए दिख रहा है। जिसकी जांच एसीपी कर्नलगंज को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एसीपी पूरे मामले की जांच करेंगे कि गाड़ी सीज है कि नहीं है।
Updated on:
18 Dec 2023 07:56 pm
Published on:
18 Dec 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
