
कानपुर में रविवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। इसमें लिखा था, "किसी का मर्डर कराना हो, हत्या की सुपारी देनी हो तो हमसे संपर्क करें"। साथ में एक नंबर नीचे लिखा था। वायरल पोस्ट की जानकारी होते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस को संदेह था कि उज्जैन के डॉन ने ये पोस्ट किया है। पुलिस की साइबर सेल ने इस पोस्ट की जांच की तो मामला कुछ और ही निकला।
पुलिस ने जब सोशल मीडिया एकाउंट को ट्रैस किया तो पता चला कि यह हरकत घाटमपुर तहसील के भीतरगांव निवासी कुछ बच्चों ने किया है। पुलिस ने जब इन बच्चों से पूछताछ की तो बताया कि इस पोस्ट के पीछे उनका कोई मकसद नहीं, बस शरारत मात्र है।
पुलिस ने परिजनों को लगाई फटकार
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद पोस्ट करने वाले बच्चों को परिजनों के साथ थाने बुलाया गया और उन्हें समझाकर दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी दी। परिजनों ने बताया कि ये बच्चे रील बनाते हैं, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस तरह का काम कर देंगे। पुलिस ने परिजनों को भी फटकार लगाई है और बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा है।
ऐसे हुए मामले का खुलासा
दरअसल, रविवार को इंस्टाग्राम पर इन बच्चों की पोस्ट वायरल हो रही थी। कई लोगों ने इस पोस्ट को कानपुर पुलिस को टैग कर दिया। इस पोस्ट को देखते ही पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने आनन फानन साइबर सेल को एक्टिव किया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
Updated on:
23 Oct 2023 04:02 pm
Published on:
23 Oct 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
