
बेखौफ हैकर्स ने कानपुर एसपी का बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, परिचितों से मांगी राशि
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर-एंड्रॉयड फोन की दुनिया में साइबर क्राइम को लेकर ठगी का शिकार होने वाले लोगों कि जहां पुलिस मदद करती है। वहीं पुलिस के भय से बेखौफ साइबर ठग ने ठगी करने के लिए पुलिस के एक बड़े अधिकारी की ही फर्जी आईडी बना दी। जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद कानपुर नगर के पूर्वी पुलिस कप्तान की। साइबर ठग ने एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल का नाम और फोटो लेकर फेक आईडी बना डाली। जिसके बाद उसने अपना कारनामा शुरू किया। उसने इस फेक अकाउंट द्वारा एसपी के मित्रों व उनके परिचितों को मैसेज कर रुपए मांगने शुरू किए।
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब मैसेज पाए लोगों ने एसपी को इस बात की जानकारी दी, जिसे सुनकर पुलिस अधीक्षक भी हैरान रह गए। इस मामले की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ठग ने ऐसे सभी लोगों को मैसेज कर मदद ही मांगी है। मैसेज मिलने के बाद एसपी के मिलने वाले लोग भी हैरानी में पड़ गए। साइबर ठग की इस करतूत की जानकारी मिलने के बाद कप्तान ने तत्काल अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़े लोगों को मैसेज करते हुए सक्रिय रहने की बात कही।
उन्होंने लिखा कि उनकी फेक प्रोफ़ाइल बनाई गई है, जो गलत तरीके से मैसेज कर पैसे की मांग कर रहा है, कृपया कोई भी पैसे न दें। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर साइबर सेल की टीम जांच कर रही है। फेक एकाउंट बनाने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसके रहने का पता सहित उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। जानकारी जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 Sept 2020 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
