8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कानपुर

किन्नर ने बदला चोला,बबली वसूलता है हफ्ता

बाबूपुरवा निवासी किन्नर से बुजुर्ग रिक्शा चालक को पीठा, इलाके में कायम है बादशाहत, पुलिस भी हाथ रखने से है कतराती।

Google source verification

कानपुर। लोगों के घरों में खुशी की खबर सुन सबसे पहले किन्नर आते हैं औा नेग लेकर चले जाते हैं। पर अब किन्नरों ने अपने काम करने का तरीका बदल लिया है। वो अब चलती ट्रेन व बसों में धावा बोल रहे हैं तो राहचलते लोगों के साथ दुकानदारों से हफ्ता वसूली करते हैं। पैसे नहीं देने पर लोगों को पीटते हैं। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र स्थित एक किन्नर की पूरे इलाके में बादशाहत है। इसके आगे पुलिस भी सिर झुकाती है और वो आएदिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है। दबंग किन्नर ने एक रिक्शा चालक को अपना शिकार बना डाला। उसे पैसे मांगे। गरीब ने देने से इंकार कर दिया तो बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरा नजारा देखती रही।

रिक्शा चालक को बनाया शिकार
बाबुपुरवा थाना क्षेत्र स्थित निवासी बबली किन्नर को क्षेत्र में रूतबा है और वो खुशी में तो लोगों से पैसा ऐंठता है, साथ ही अपनी दबंगई के बल पर जबरन वूसली कर तिजोरी भर रहा है। बबली सुबह किदवई नगर चलने के लिए एक रिक्शा चालक को कहा। रिक्शा चालक उसे लेकर किदवईनगर गया और फिर वापस उसके घर में छोड़ा। रिक्शा चालक ने किन्नर से पैसे मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। बुजुर्ग रिक्शा चालक ने दोबारा अपनी मेहनत की कमाई की फरियाद की तो बबली आग बबूला हो गया और उसे सड़क मे घसीट-सघीट कर पीटा।

..तो उन पर कर दिया वार
बुजुर्ग रिक्शा चालक की पिटाई को देख पुलिसवाले आ गए और किन्नर के चंगुल से रिक्शा चालक को छुड़ाने लगे तो वो उन पर भी टूट पड़ा। किन्नर ने पुलिसवालों ने कई हाथ जड़ दिए। दबंग किन्नर की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसी के बाद पुलिस के अलाधिकारी जागे और मौके पर पहुंचे। बाबुपुरवा इन्स्पेक्टर अजय नारायण के मुताबिक किन्नर द्वारा किसी रिक्शा चालक की पिटाई हुई है। पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी। फिर भी पूरे मामली जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर किन्नर को अरेस्ट किया जाएगा।