
Dangerous conspiracy behind beautiful face, bride rob her husband कानपुर में पत्नी ने अपने ही दारोगा पति के ऊपर साढ़े 14 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाया कि उसके कई महिलाओं से संबंध है। जिनका शोषण करता है। इस संबंध में दरोगा पति ने बताया कि उसकी पत्नी बीते 10 सालों से करोड़ों रुपए का लेनदेन कर चुकी है। उससे पहले उसने तीन शादियां की हैं। पुलिस कमिश्नर ने मामले के जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी जांच में 'लुटेरी दुल्हन' का खुलासा हुआ। करीब 15 दिन पहले एसआईटी ने जांच रिपोर्ट डीसीपी सेंट्रल को सौंप दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लिया और डीसीपी को एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामला ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर की ग्वालटोली थाना में तैनात आदित्य कुमार लोचव बीबी नगर बुलंदशहर के रहने वाले हैं। जिसकी शादी 17 फरवरी 2024 को मवाना मेरठ की रहने वाली दिव्यांशी चौधरी के साथ हुई थी। 2019 बैच का सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार लोचव के घर में एक विकलांग भाई और माता-पिता भी है। दिव्यांशी के साथ शादी उसके ताऊ ने करवाई थी।
दरोगा आदित्य दिव्यांशी का चौथा शिकार था। लेकिन यहां दांव उल्टा पड़ गया। आदित्य ने दिव्यांशी की पूरी कुंडली एसआईटी टीम के सुपुर्द कर दिया। जिसमें उसने बताया कि दिव्यांशी बीएड और सीटेट की तैयारी का बहाना बनाकर ससुराल में नहीं रुकती थी। गूगल पे, फोन-पे आदि के माध्यम से वह पैसे की मांग करती थी। उसके बाद सुबह सारे ऐप को डिलीट कर देती। जिससे कि लोगों को जानकारी ना हो पाए।
आदित्य कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी उसे उस समय हुई। जब 4 महीना पहले दिव्यांशी का मोबाइल उसके हाथ में लग गया। इस पर दिव्यांशी घबरा गई। उसने दिव्यांशी के मोबाइल पर सारे यूपीआई एप डाउनलोड करवाया। जिसमें 10 से ज्यादा खाता मौजूद थे। जिनके माध्यम से करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ था। इसके बाद दिव्यांशी उससे लड़कर मायके भाग गई। जिसके बाद शिकायतों का दौर चालू हुआ।
दरोगा आदित्य कुमार ने बताया कि बीते 10 जनवरी को उनकी पत्नी दिव्यांशी ने बुलंदशहर स्थित घर में ताला तोड़कर सारा सामान लूट ले गई। फिर उसके मकान पर भी कब्जा कर लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसकी शिकायत उन्होंने बुलंदशहर एसएसपी से भी की है और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया है।
बीते 25 नवंबर को दिव्यांशी ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए आदित्य कुमार पर गंभीर आरोप लगाया था। उसने बताया कि सोशल मीडिया पर कई महिलाओं से उसके संबंध है। उनका शारीरिक शोषण भी करता है। अपने ऊपर लगे आरोपों से आदित्य परेशान हो गया। उसने दिव्यांशी की जानकारी प्राप्त करना शुरू किया। इधर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसआईटी का गठन किया।
एसआईटी चीप सृष्टि सिंह ने मामले की जांच की और दरोगा आदित्य कुमार के आरोप सही पाए गए। अपनी रिपोर्ट उन्होंने डीसीपी सेंट्रल को सौंप दी। लेकिन 15 दिनों से एसआईटी की जांच रिपोर्ट डीसीपी सेंट्रल दफ्तर में कार्रवाई के इंतजार में पड़ी हुई है। कमिश्नर के आदेश के बाद अब एसआईटी रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की गई है। दिव्यांशी के खिलाफ ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आदित्य ने बताया कि दिव्यांशी ने कुल चार शादियां की जिम मेरठ का एक दरोगा भी शामिल है। जिसने अपनी दरोगा प्रेम राज पुष्कर उसके भाई उसे भूपेंद्र पुष्कर के खिलाफ थाना पल्लापुर मेरठ में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाया था बाद में अपने बयान से मुकरते हुए अदालत में उसने बताया कि 3 जुलाई 2019 को उसने प्रेम राज पुष्कर से प्रेम विवाह किया है। लोगों के बहकावे में आकर उसने झूठी झूठा मुकदमा दर्ज कराया बताते हैं यहां पर लाखों रुपए में समझौता हुआ था।
दिव्यांशी ने इसके बाद दो बैंक मैनेजर को अपना शिकार बनाया। जिसमें आशीष राज मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक हस्तिनापुर और अमित गुप्ता मैनेजर मेरठ मवाना शामिल है दोनों के खिलाफ भी पहले मुकदमा दर्ज कराया फिर लाखों रुपए में समझौता करके मुकदमा वापस ले लिया अदालत में अपने बयान से पलट गई।
Updated on:
14 Jan 2025 04:17 pm
Published on:
14 Jan 2025 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
