
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आने वाला निर्णय एक बार फिर टाल दिया गया है। एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए अब नई तारीख दे दी है। इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी सहित पांच लोगों के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला आना था। जिसके लिए आज की तारीख निश्चित की गई थी। सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने अगली तारीख दी है।
डीजीसी दिलीप अवस्थी ने बताया कि आज सोमवार को इरफान सोलंकी के वकील शिवाकांत दीक्षित ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि इरफान सोलंकी को कोर्ट में तलब किया जाए। जिसके बाद अदालत ने अगली तारीख 27 मई की दी है। जिसमें सभी आरोपियों को तलब किया गया है
इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद है। जिनके खिलाफ प्लाट पर कब्जा करने, आगजनी और फर्जी पासपोर्ट से यात्रा करने का मामला चल रहा है। आगजनी के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत अली, इसराइल आटेवाला और शरीफ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। जिस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब अदालत का निर्णय आना है। अदालत के निर्णय से स्पष्ट होगा कि इरफान सोलंकी का विधायक का पद बचेगा या चला जाएगा।
Published on:
20 May 2024 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
