
Dinesh Sharma
कानपुर. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को कानपुर पहुंचे। सीएसए (चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) सभागार में भारतीय चार्टेड एकाउन्टेंट के क्षेत्रीय अधिवेशन में डिप्टी सीएम शामिल हुए। द्वीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारम्भ करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार अक्टूबर 2018 से हर गांव, कस्बे और शहर में लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी। इसके लिए काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है व प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए हम दृड़ संकल्प हैं। कई अपराधी पुलिस एन्काउंटर में मरे, तो कुछ जेल भेजे गए। वहीं सीए प्रोफेश्नलों पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आपका प्रोफेशन चुनौतीपूर्ण हैं, तीन सालों में सीए का सबसे ज्यादा महत्व बढ़ा। आने वाले दिनों में आपके हाथों पर और अधिक बोझ होगा।
सीए के क्षेत्रीय अधिवेशन में शामिल हुए डिप्टी सीएम-
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज अपने कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कानपुर पहुंचे। उन्होंने सीएसए परिसर पर सीए के क्षेत्रीय अधिवेशन में भाग लेने के दौरान कहा कि देश व प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। तीन साल के दौरान सीए प्रोफेशन से जुड़े लोगों की मांग बढ़ी है जो बहुत सुखद है। अब लोग सीए से परामर्श के बाद इनकम टैक्स के साथ ही अपनी कमाई का सही आंकड़ा देकर कर चोरी से बच रहे हैं। प्रदेश के विकास के लिए सीए सहयोग करें, जिससे यूपी की गरीबी दूर की जा सके। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जीएसटी में करों की अलग दरों पर अलग मत आए, लेकिन देश की उन्नति के लिए जीएसटी लाभदायक साबित हो रही है।
अक्टूबर 2018 से हर घर में बिजली
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों ने हर मोर्चे पर प्रदेश को बर्बाद किया है, इसी के चलते बिगड़ी व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए समय लग रहा है। योगी सरकार अक्टूबर 2018 से हर गांव, शहर और कस्बे में लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी। जिसके लिए अभी से युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। पूर्वांचल, मध्यांचल और बुन्देलखंड के विकास पर सरकार का विशेष जोर है। खासकर बुंदेलखंड के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए यहां कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीणों को जोड़कर दक्ष किया जा रहा है। आने वाले समय में वहां उद्योग लगाए जाएंगे। किसानों की फसल बर्बाद न हो इसके लिए पानी की व्यवस्था के लिए नलकूप व बांधों का निर्माण कराया जाएगा।
बुंदेलखंड पर चल रहा है सफाई अभियान
डिप्टी सीएम ने सीए के कार्यक्रम से जाते वक्त पत्रिका से खास बातचीत के दौरान कहा कि योगी सरकार जीरो टॉयलेंस के तहत काम कर रही है। पाटा और बीहड़ के जंगलों से डकैतों का सफाया किया जा रहा है। साथ ही शहर की सड़कों पर घूमने वाले शोहदों को एंट्री रोमियो सेल का दस्ता सबक सिखा रहा है। साथ ही इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें अरेस्ट कर जेल भेजा जा रहा है। सभी जिलों के पुलिस अफसरों को वांटेड अपराधियों को चिन्हित कर पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जो सुधरने के बजाय बिगड़ने पर उतारू होता है, उसे मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है।
Published on:
26 Aug 2017 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
