
डीएम व प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक जय शंकर दुबे, विशेष सचिव, वित्त विभाग व डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में बनाए गए सभी 13 नगरीय निकाय के स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी , बैरिकेडिंग ,वाहन पार्किंग,सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता को निर्देश दिये कि मतगणना से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पूर्ण की जाए। मतगणना स्थल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहे तथा गर्मी को देखते हुए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ठीक प्रकार से बैरीकेटिंग की जाए,मोबाइल टॉयलेट्स भी लगाये जाए।
वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम बताया कि मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
12 May 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
