कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है। एक ई-रिक्शा चालक पर कुछ लोगों लड़की से छेड़छाड का आरोप लगाते हुए पीटा है। लड़की के परिवार वालो ने ई-रिक्शा वाले को पकडा और उसे रस्सी से बांध दिया। फिर उसके आधे सिर के बाल काट दिए। चालक को बेरहमी से पीटा गया। चालक की मां भी मौके पर थी, वो लोगों के सामने हाथ जोड़ती रही। बेटे को न मारने के लिए लोगो से गुजारिश करती रही लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुना।