
Ekta murder case एकता हत्याकांड मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट तैयार कर एसीपी ऑफिस में दाखिल कर दी है। जिसका अध्ययन पहले एसीपी और फिर डीसीपी करेंगे। यदि कोई कमी पाई गई तो उसमें सुधार किया जाएगा। इसके बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। जब 24 जून को एकता पत्नी राहुल गुप्ता निवासी गोपाल विहार सोसायटी सिविल लाइन जिम करने के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम गई थी। जहां से वापस नहीं आई। इस संबंध में राहुल गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जिम ट्रेनर विमल सोनी पर अपहरण और हत्या की शंका जाहिर की थी। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की थी। जिम ट्रेनर विमल सोनी की गिरफ्तारी के बाद एकता कपूर हत्याकांड का खुलासा हुआ।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीन पार्क के जिम ट्रेनर विमल सोनी से मामला जुड़ा है। चार्जशीट के संबंध में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि इसमें 350 पाने की व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल, 40 गवाहों के बयान, सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाया गया है। जिसमें 700 पन्ने हैं। चार्जशीट के अनुसार एकता विमल सोनी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस दौरान विमल का तिलक भी चढ़ चुका था। इसके बाद एकता का दबाव और भी बढ़ गया। छुटकारा पाने के लिए विमल सोनी ने कार में ही एकता को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। फिर जिम के अंदर जाकर उसने शव को दफन कर दिया। हत्या से लेकर दफनाने का कार्य उसने अकेले ही किया।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कब्र खोदकर निकाले गए कंकाल की फोरेंसिक रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जिसके आने के बाद पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। 24 जून को गायब हुई एकता के शव को पुलिस ने करीब 4 महीने बाद ऑफिसर्स क्लब से बरामद किया था। जो कंकाल में बदल गया था। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। अभी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।
Published on:
28 Dec 2024 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
