1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्तारी का डर! विधायक इरफान सोलंकी की मां-पत्नी का सीएम योगी को ‘इमोशनल’ मैसेज

कानपुर के सीसामऊ से विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर अपनी पड़ोसी महिला का घर जलाने का आरोप है। जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए घर पर दबिश भी दे चुकी है। आज उनकी मां-पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
irfan-solanki-yogi.jpg

विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पड़ोसी महिला का घर जलाने के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद घर पर नहीं हैं। ऐसे में उनकी मां और पत्नी सामने आई हैं। दोनों ने मामले को झूठा बताया है।

इरफानकी मां और पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है। उनकी पत्नी नसीम सोलंकी और मां खुर्शीदा सोलंकी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर इरफान का बचाव करते हुए अपनाी पक्ष रखा है।

विधायक इरफान की मां ने पुलिस पर मढ़ा आरोप

इरफान की मां खुर्शीदा ने कहा कि मेरे बेटों ने किसी महिला के घर में आग नहीं लगाई है। आग लगने का असली कारण प्लॉट के सामने आतिशबाजी कर रहे शरारती बच्चों की लगाई चिंगारी है। पुलिस चाहे तो इसकी जांच कर ले।

उन्होंने आरोप लगाया है कि हमारे घर में रात को पुलिस ने बिना बताए छापा मारा जबकि उस समय घर में कोई नहीं था। उस समय मैं घर पर अकेली थी। खुर्शीदा सोलंकी ने आरोप लगाया है कि महिला पुलिस सिपाहियों ने बिना अनुमति घर घुसकर उन्हें काफी परेशान किया। पुलिस ने कोई जांच भी नहीं की।

बीवी नसीम ने दिखाया आगजनी का CCTV फुटेज

विधायक इरफान की बीवी नसीम ने कहा कि उनको अब सीएम योगी से ही न्याय मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जब योगी जी सबको न्याय देते हैं तो हमको भी न्याय मिलेगा। वह जांच करवा लें लेकिन सच यही कि मेरे बेटे आग नहीं लगा सकते।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने आग लगने कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया जिसमें बगल वाले प्लॉट के मकान कुछ बच्चे पटाखे फोड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पति सपा विधायक है इसलिए उनके घर पर देर रात दबिश दी गई।