24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ Final: मैच को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में उत्साह, कहीं हवन-पूजन तो कहीं दूध से अभिषेक 

IND vs NZ Champions Trophy Final Match:  चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले को लेकर पुरे उत्तर प्रदेश में उत्साह है। आइए बताते हैं क्रिकेट प्रेमियों ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
IND vs NZ

IND vs NZ ICC Champions Trophy Final 2025: आज भारत बनाम न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला होने वाला है। इसे लेकर पुरे उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है। भारत की जीत के लिए कहीं हवन-पूजन किया जा रहा है तो कहीं भगवान शिव का दूध से अभिषेक किया जा रहा है। 

वाराणसी में भगवन का अभिषेक 

क्रिकेट प्रेमियों ने सारंग नाथ महादेव मंदिर में भारत की जीत के लिए आरती की। हाथ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर लिए क्रिकेट प्रेमी भगवान शिव का दूध से अभिषेक किया और भारत की जीत के लिए प्रार्थना किए। 

कानपुर में हवन 

कानपुर के राधा महादेव मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन किया। अपने हाथ में विराट कोहली, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा की तस्वीर लिए क्रिकेट प्रेमियों ने भगवन से भारत को जिताने के लिए प्रार्थना की। मंत्रोच्चार के बीच उद्द्घोष गूंजते रहें। 

वाराणसी में लोगों ने क्या कहा ? 

वाराणसी में अजित कुमार यादव और क्रिकेट कोच अभय कुमार तिवारी के अनुसार माजूदा हालात में पूरी भारतीय टीम बेहतर फॉर्म में है यदि न्यूजीलैंड 250-300 तक का भी स्कोर करता है तो हम उसे आसानी से चेस कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरेगी भारत की सबसे बेस्ट टीम, जानें प्लेइंग 11 में किस-किसको मिलेगी जगह

क्रिकेट प्रेमियों ने क्या कहा ?

कानपुर के क्रिकेट दर्शकों के अनुसार भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आती है। भारत की बैटिंग लाइनअप देखी जाए तो टॉप आर्डर से लेकर मिडिल आर्डर तक के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड की भी एक बेहतर टीम है। मुकाबला रोमांचक होगा।