
Farmer Suicide Case former BJP leader Ashu Diwakar at registered Another FIR
Farmer Suicide Case: कानपुर के किसान बाबू सिंह की आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी और निष्कासित भाजपा नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, नई एफआईआर मृतक किसान के परिजनों को धमकी देने के आरोप में दर्ज की गई है।
बाबू सिंह की बेटी रूबी ने चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि दिवाकर मामले में समझौता करने के लिए परिवार पर दबाव बना रहे थे। रूबी ने कहा कि 15 फरवरी को जब वह घर लौट रही थी, तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और धमकी दी कि दिवाकर को जमानत मिल गई है। अगर उसके परिवार ने मामला नहीं सुलझाया, तो उस पर तेजाब से हमला किया जाएगा। वहीं, इस मामले पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा कि केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
किसान बाबू सिंह ने 9 सितंबर 2023 को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि प्रियरंजन आशु दिवाकर ने उनकी जमीन हड़प ली है। बाबू सिंह की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दिवाकर और पांच अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, जमीन हड़पने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।
Updated on:
18 Feb 2024 03:47 pm
Published on:
18 Feb 2024 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
