कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी अपने हाजिर जवाब के लिए विख्यात है। जिनको सुनकर लोग लोटपोट हो जाते हैं। एक महिला पत्रकार ने अन्नू अवस्थी से सवाल पूछा कि कंगना रनौत को हवाई अड्डे पर महिला सुरक्षा कर्मी के थप्पड़ मारा है। इस पर क्या कहेंगे? एक्स पोस्ट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। किसी ने लिखा पत्रकार ने गलत आदमी से पंगा ले लिया। अजीत प्रकाश जैन ने लिखा कि यह कनपुरिया कंटाप था। जो लगता कम है बजता ज्यादा है। अन्नू अवस्थी ने कंगना रनौत पर पूछे गए सवाल को नाथूराम गोडसे से जोड़कर जवाब दिया।