
बिग ब्रेकिंग- पांच बच्चे गंगा में डूबे, दो के शव बाहर निकाले गए
कानपुर। कोहना थानाक्षेत्र स्थित गंगाबैराज में देरशाम को पांच बच्चे गंगा में स्नान के लिए पहुंचे और एक-एक कर पानी में उतर गए। सभी तैराकी कर रहे थे, इसी दौरान वो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान बच्चों ने बचाए जाने की गुहार लगाई, लेकिन जब तक पुलिस व गोताखोर पहुंचते तब तक उनकी गंगा में जल समाधि हो गई। गोताखोरों के अलावा पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद दो शव बाहर निकाल पाए। शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस उनकी पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
शाम के वक्त नहाने के लिए पहुंचे
कोहना थानाक्षेत्र स्थित गंगाबैराज में रविवार की शाम पांच बच्चे पहुंचे। पांचों बच्चे गंगा में छलांग लगा दी और तैराकी करने लगे। इसी दौरान वो गहराई में चले गए और डूबने लगे। बच्चों ने बचने के लिए हाथ-पैर चलाए और शोर मचाया, लेकिन जब तक गोताखोर पहुंच पाते तक तक पाचों गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने बच्चों के शवों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद दो शव गंगा से बाहर निकाले जा सके। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं तीन बच्चों के शवों को खोजने के लिए गोताखोर लगे हुए हैं।
मना करने के बाद भी नहीं मानें बच्चे
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे लखनऊ की तरफ चले गए और वहां से सीढ़ियों के जरिए गंगा में उतरे। इस दौरान कुछ लोगों ने शाम के वक्त गंगा में स्नान करने से उन्हें रोका, पर वो नहीं मानें। पहले तीन बच्चे गंगा में उतर गए और नहाने लगे। इसी दौरान दो अन्य ने छलांग लगा दी। गंगाबैराज में दुकान चला रहे राजेश ने बताया कि पांचों तैरते-तैरते गहरे पानी में चले गए और एकाएक डूबने लगे। दो बच्चों के डूबने के तीसरे को बचाने के लिए अन्य दो आगे बढ़े और वह भी गंगा में समा गए। गंगाबैराज में मौजूद गोताखोरों की टीम तत्काल हरकत में आई और बच्चों के शवों को निकालने के लिए जुट गई।
प्रशासन के दावों की खुली पोल
डेढ़ साल पहले गंगा बैराज में नहाने गए सात युवकों की डूब कर मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने गंगा बैराज पर नहाने को लेकर रोक लगा दी थी। बैरिकेटिंग कर गंगा के पास जाने का रास्ता बंद कर दिया गया था। वहीं प्रशासन ने कुछ गोताखोरों और पुलिस की ड्यूटी भी लगा दी थी, जिससे कोई अगर वहां स्नान करने आता है तो उनको रोका जा सके। हालांकि रविवार को प्रशासन की सारी व्यवस्था धरी रह गई और फिर पांच बच्चे गंगा बैराज में डूब गए। । घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आनन-फानन में युवक को गंगा से निकालने के लिए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है।
Published on:
08 Jul 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
