
युवती की आबरू में हाथ डालना पड़ गया महंगा, कुलदीप व उसके भतीजे पर दर्ज हुआ मुकदमा
कानपुर। उन्नाव दुष्कर्म मामले में जेल में बंद चल रहे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के डॉक्टर भतीजे के खिलाफ नेशनल कराटे चैंपियन ने कानपुर में छेड़छाड़, लूटपाट, धमकाने, अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया है। विधायक की शह पर उसके भतीजे ने ये सब उन्नाव में युवती के संविदा पर फार्मासिस्ट पद तैनाती के दौरान किया। विधायक की दंबगई के चलते इस मामले में उन्नाव पुलिस ने धमकाकर समझौता करा दिया था। लेकिन गैंगरेप के बाद जैसे ही विधायक पर कानून का शिकंजा कसा, वैसे ही पीड़िता ने न्याय पाने के लिए थाने पहुंच गई और बाहुबली विधायक व उसके भतीजे की करतूत पुलिस के सामने खोल कर रख दी।
नेशनल प्लेयर रही है पीड़िता
नेशनल कराटे चैंपियन रही बर्रा निवासी युवती का आरोप है कि वर्ष 2015 से 17 तक वह उन्नाव के एक सरकारी अस्पताल में संविदा पर फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी कर रही थी। उस दौरान विधायक कुलदीप सेंगर के भतीजे डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने उससे जबरदस्ती की थी। इसकी रिपोर्ट उन्नाव महिला थाने में दर्ज कराई थी। विधायक का भतीजा होने के प्रभाव में पुलिस ने युवती को पूरे परिवार के साथ जेल भिजवाने की धमकी देते हुए समझौता करा दिया। विधायक के दबंगई के चलते युवती ने अपना ट्रांसफर कानपुर करवा लिया। लेकिन विधायक का भतीजा कानपुर में भी आकर उसके साथ छेड़छाड़ करने के साथ वीडियो वायरल करने की धमकी कर उसे ब्लैकमेल करता रहा। पीड़ित का आरोप है कि विधायक का भजीजा उसे होटल में आने को कहा पर जब मैंने इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो एडिट करके वायरल कर दिया ।
विधायक के चलते नहीं दर्ज की एफआईआर
पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल की जानकारी जैसे ही मुझे हुई तो मैं बर्रा थान गई और पुलिस को तहरीर सौंपी। लेकिन बाहुबली विधायक की हनक के चलते थानेदार ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला उन्नाव का बता मुझे थाने से भगा दिया। आरोपियों के रसूखदार होने के चलते बर्रा पुलिस शिकायत के बाद भी पिछले 15 दिनों से सुनवाई नहीं कर रही थी। यादव मार्केट चौकी इंचार्ज और बर्रा इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के चक्कर लगाकर थक गई तो गुरुवार को बर्रा थाने में आत्मदाह की धमकी देने के साथ ही एडीजी अविनाश चंद्र से शिकायत की।
एडीजी के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
पीड़िता ने बताया कि मैं पूरे एवीडेंस लेकर एडीजी अविनाश चंद्रा से मिली और आपबीती बताई। एडीजी ने मामले की सही पाया और एसपी साउथ रवीना त्यागी से कार्रवाई को कहा। तब कहीं जाकर बर्रा पुलिस ने कुलदीप सेंगर के भतीजे आरोपी डॉक्टर समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। प्राथमिक जांच में व्हाट्सएप और फेसबुक समेत अन्य पर अश्लील वीडियो वायरल करने की बात सही पाई गई है। डिप्टी एसपी आर के चतुर्वेदी ने बताया कि बर्रा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर मानवेंद्र समेत ग्यारह लोगों के खिलाफ आइटी एक्ट व छेड़खानी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है । बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का नाम एफआईआर में दर्ज किया गया है जिसको की पुलिस ने अपनी तफ्सीस में शामिल किया है।
भाई पर दर्ज करवा दिया फर्जी मुकदमा
पीड़ित महिला फार्मसिस्ट ने बताया कि आरोपी डॉक्टर मानवेंद्र के खिलाफ अक्तूबर 2017 में भी उन्नाव महिला थाने में छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने उसके भाई को अगवा करने के साथ फर्जी एससी, एसटी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर की दबंगई के चलते मजबूरन समझौता करना पड़ा था। इसके बाद मैं कानपुर आ गई। लेकिन डॉक्टर ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। वह आएदिन वीडियो वायरल की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि 2017 में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उसके भतीजे ने मेरे साथ रेप का प्रयास किया, पर सफल नहीं हो पाए।
एक और मामले में बना आरोपी
मांखी की युवती के साथ गैंगरेप के मामले में सीबीआई के शिकंजे में आने के बाद कुलदीप सिंह सेंगर जेल में है और उस पर कानून का शिकंजा पूरी तरह से कस गया है। कुलदीप के अलावा उसका छोटे भाई के खिलाफ भी गैंगरेप, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं और वो भी जेल के अंदर है। पीड़िता ने कहा कि सत्ता के बल पर महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पीड़िता ने कहा कि विधायक व उसके भतीजे ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी। एक वक्त ऐसा भी आया था कि मैं सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर लेने के लिए कदम बढ़ा दिए थे, पर मांखी की युवती की बहादुरी ने मुझे हौसला दिया और अब न्याय मिला। कुलदीप के खिलाफ कानपुर में एक और मामला दर्ज होने के बाद उसकी मुसीबत बढ़ गई है।
Published on:
27 Jul 2018 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
