8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही प्रयास

Fire breaks out in chemical factory कानपुर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटे आसमान छूने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

2 min read
Google source verification
कानपुर केमिकल फैक्ट्री में लगी

Fire breaks out in chemical factory कानपुर में केमिकल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटे ऊंची उठने लगी। काम कर रहे लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में आग बुझाने का कार्य जारी है। जिसे सीमित कर दिया गया है। मामला दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र पनकी कानपुर नगर का है। ‌

यह भी पढ़ें: चांद छाप यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री दिवालिया घोषित, सरकार की नीतियों पर आरोप, 2000 मजदूर प्रभावित

उत्तर प्रदेश के कानपुर के दादा नगर केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटे आसमान छूने लगी। फैक्ट्री के अंदर ड्रम में केमिकल भरा हुआ था। आग के संपर्क में आकर ड्रम फटने लगे। जिससे होने वाली आवाज लोगों में दहशत पैदा कर रही थी। मौके पर कई क्षेत्रों के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुला लिया गया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

क्या कहती है कानपुर कमिश्नरेट पुलिस?

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि अग्निशमन दस्ता आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में आग पर नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। फिलहाल आग को सीमित कर दिया गया है। ‌