
Fire broke out in Galla Mandi and medicine market कानपुर में आज दवा मार्केट और गल्ला मंडी में आग लगने से काफी नुकसान हुआ। दवा मार्केट में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर है। गल्ला मंडी में आग लगने से करीब 40 दुकान जल गई। व्यापारियों का आरोप है कि केमिकल में आग लगने के कारण गल्ला मंडी की यह स्थिति हुई है। जहां आग लगते ही विस्फोट शुरू हो गई। प्रशासन सब जानते हुए कोई कार्रवाई नहीं करता है। फिलहाल दवा मार्केट की आग बुझा ली गई है और गल्ला मंडी की आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज दो व्यापारिक क्षेत्रों में भयंकर आग लगी। सुबह के समय बिरहाना रोड स्थित दवा बाजार में आग लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। अब दवा व्यापारी नफा नुकसान का फायदा लग रहे हैं। इसके पहले कर्नलगंज, मीरपुर, लाटूश रोड, फजलगंज, फायर स्टेशन की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता।
इधर कलेक्टर गंज स्थित गल्ला मंडी में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग की ऊंची ऊंची लपेट उठने लगी। व्यापारियों का कहना है कि इस दौरान विस्फोट भी हुआ। दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। गल्ला मंडी में केमिकल होने पर भी व्यापारियों ने सवाल उठाया। बोले मंडी में अवैध रूप से केमिकल का भी व्यापार किया जा रहा है।
Published on:
13 May 2025 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
