
First center for drones to be built in IIT Kanpur
उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर में ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। लखनऊ में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि सभी विभागों को स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत है। जिससे हर क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा मिले सके। इसी कड़ी में ये फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में इनोवेशन हब स्थापित किया गया है। सबसे बड़ा इन्क्यूबेटर नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र अमौसी में बनेगा। इसके लिए जमीन ली जा रही है।
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित
मुख्य सचिव ने कहा कि विचार जो अच्छे तो हैं, लेकिन किसी कारण से उन्हें फंडिंग नहीं मिल पा रही हैए उनके लिए सरकारी सिस्टम को सहयोग के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने स्टार्टअप नीति के अमल की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य कार्यशाला आयोजित की जाए। इस कार्यशाला में प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक्सपर्ट, डीआरडीओ, डीपीटीआई और इन्वेस्टर्स आदि के साथ विचार-विमर्श किया जाए।
हर एक क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ाने की जरूरत
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है। निर्धारित समय सीमा में इस राशि का उपयोग किया जाए। कृषि, फूड, पर्यटन समेत हर एक क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ाने की जरूरत है। इससे पूर्व, विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि नोडल एजेंसी के रूप में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग स्टार्टअप पॉलिसी को प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है।
सबसे बड़ा इनक्यूबेटर लखनऊ में होगा स्थापित
प्रदेश में 10 हजार स्टार्टअप के लिए अनुकूल ईको सिस्टम, 100 इन्क्यूबेटरों का नेटवर्क, तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, इनोवेशन हब एवं देश का सबसे बड़ा इनक्यूबेटर लखनऊ में स्थापित किया जाना है। इस दिशा में 7000 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर्ड हो चुके हैं, 55 रजिस्टर्ड इनक्यूबेटर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित हो चुके हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत एसजीपीजीआई लखनऊ में मेडटेक व आईआईटी कानपुर, नोएडा में कृत्रित बुद्धिमत्ता सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है।
Published on:
28 Sept 2022 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
