
Fogging of Kanpur zoo, कानपुर चिड़ियाघर में गोरखपुर से लाए गए शेर की मौत के बाद जो प्रशासन अलर्ट है। इस संबंध में चिड़ियाघर प्रशासन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें बाड़ों, आवासीय परिसर सहित अन्य क्षेत्रों की फागिंग कराने की मांग की गई है। चिड़ियाघर प्रशासन की मांग पर निर्णय लिया गया कि नगर निगम चिड़ियाघर के अंदर स्थित बाड़ों आवासीय परिसर आदि स्थान पर फागिंग कराएगा। यह अभियान सात दिनों तक चलेगा। इसके पहले बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए चिड़ियाघर को आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही काम करने वाले कर्मचारियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई थी।
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चिड़ियाघर को आम दर्शकों के लिए 19 मई तक बंद कर दिया गया है। इसके पहले इटावा सफारी पार्क और गोरखपुर चिड़ियाघर को भी बंद करने का निर्णय किया गया था। गोरखपुर से बब्बर शेर पटौदी को उपचार के लिए कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया था। लेकिन बीते गुरुवार को बब्बर शेर की मौत हो गई। 'जू प्रशासन' के लिए यह बड़ा झटका था।
चिड़ियाघर निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया कि वर्ल्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए वन्य जीव के बाड़ों, आवासीय परिसर सहित अन्य स्थान में फॉगिंग करने का निश्चय किया गया है। फागिंग में आवश्यकता अनुसार सोडियम हाइपो क्लोराइड, केएमएनफोर, फॉर्मेलिडीहाइड का उपयोग किया जाएगा। बड़ों की फाग उन 11 बजे से शाम एक बजे तक कराई जाएगी। इस समय वन्य जीव अपने बाड़ों से बाहर रहते हैं। वहीं गोरखपुर से उपचार के लिए लाए गए बब्बर शेर पटौदी का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Published on:
16 May 2025 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
