दस्यु सुंदरी फूलनदेवी का हत्यारोपित शमशेर सिंह राणा पहुंचा बेहमई, समाधि स्थल पर चढ़ाए फूल फिर किया ये काम
कानपुरPublished: Mar 10, 2021 01:32:15 pm
बेहमई गांव में 14 फरवरी 1981 को फूलन देवी ने गिरोह के साथ पहुंचकर 20 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके 20 साल बाद वर्ष 2001 में फूलन देवी की शेर सिंह राणा ने हत्या कर दी थी।


दस्यु सुंदरी फूलनदेवी का हत्यारोपित शमशेर सिंह राणा पहुंचा बेहमई, समाधि स्थल पर चढ़ाए फूल फिर किया ये काम
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. देश के बहुचर्चित बेहमई कांड (Behmai Kand) आज भी लोगों की जुबां पर है। कानपुर देहात के बेहमई (Behmai Kanpur Dehat) गांव में 14 फरवरी 1981 को फूलनदेवी (Fulan Devi) ने गिरोह के साथ 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। बाद में 2001 में फूलनदेवी की शेर सिंह राणा ने हत्या कर दी थी। मंगलवार को पूर्व दस्यु फूलन देवी का हत्यारोपित शेर सिंह राणा (Sher Singh Rana) बेहमई गांव पहुंचा, जहां उसने लोगों के हाल जाने। इस दौरान उसने समाधि स्थल पर पूजा की। फिर बेहमई कांड के वादी स्व. राजाराम (Behmai Vaadi Rajaram) के घर पहुंचकर परिवारी जन से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया।