27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनामिका हत्याकांड में जांच के लिए अब सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ये काम

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ बुलवाकर भेंट करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
अनामिका हत्याकांड में जांच के लिए अब सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ये काम

अनामिका हत्याकांड में जांच के लिए अब सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ये काम

कानपुर देहात-अनामिका हत्याकांड मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कार जेल भेज दिया है। वहीं अब मामले की स्थानीय जांच के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार डा.मधू गुप्ता पूर्व एमएलसी,जूही सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग,रमा निरंजन एमएलसी,लीलावती कुशवाहा एमएलसी,गीता सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा सहित अन्य गठित टीम ने बहबलपुर गाँव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और घटना के हर पहलू के बिषय मे पूंछतांछ कर गहनता से जानकारी ली। घर की महिलाओं से भी मिलकर उन्हें सांत्वना दी। प्रतिनिधियों ने उपस्थिति लोगों को बताया कि पीड़ित परिवार को हर प्रकार से मदद दिलवाने का हर संभव प्रयास किया जाऐगा।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ बुलवाकर भेंट करेंगे। उन्होंने घटना के प्रमुख गवाह रहे किशोर को बीरता पुरस्कार दिलवाने का प्रयास किए जाने की भी बात कही। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से डा.मधू गुप्ता पूर्व एमएलसी, जूही सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग, रमा निरंजन एमएलसी, लीलावती कुशवाहा एमएलसी, गीता सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा, पूर्व जिला अध्यक्ष समरथ पाल, सीमा यादव पूर्व जिला अध्यक्ष महिला सभा, विधानसभा अध्यक्ष प्रबुद्ध श्रमशील धनगर, इं सौरभ यादव, अभय यादव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पवन कटियार, सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे।