1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग की लपटों में तड़प तड़पाकर बुजुर्ग की हो गयी मौत, नाती बोला इन लोगों ने जिंदा जला दिया

बुजुर्ग सारे काम निपटाकर अपनी झोपडी में लेट गया, तभी अचानक आग ने पूरी झोपडी को गिरफ्त में ले लिया और बुजुर्ग की तडप तडप कर जलकर मौत हो गई। नाती ने हत्या का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
fire death

आग की लपटों में तड़प तड़पाकर बुजुर्ग की हो गयी मौत, नाती बोला इन लोगों ने जिंदा जला दिया

कानपुर देहात-जिले के मल्लाहनपुरवा गांव में उस समय हाहाकार मच गया, जब एक वृद्ध झोपड़ी में जिंदा जलकर मौत की नींद सो गया।दरअसल मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। वृद्ध एक फूस की झोपड़ी में लेटा था और किसी तरह आग की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर तहसीलदार व सीओ डेरापुर की छानबीन के दौरान वृद्ध के पौत्र ने बंधक बना जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया लेकिन वह हत्या की ठोस वजह नहीं बता सका। ग्रामीणों ने बीड़ी की आग से हादसा होने की आशंका जताई। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या व आगजनी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

डेरापुर थानाक्षेत्र के मल्लाहन पुरवा में रहने वाले 80 वर्षीय मनसुख खाना खाने के बाद घर के बाहर रखे फूस की झोपड़ी में लेटे थे। संदिग्ध हालात में झोपड़ी में आग लग गई। घटना की सूचना यूपी-100 पर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। वृद्ध के नाती ज्ञानबाबू व परिजन ने रंजिशन आग लगा बाबा को जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगा हंगामा शुरू किया। इस बीच पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी डेरापुर तेजबहादुर सिंह व तहसीलदार राम स्वरूप ने वृद्ध के नाती ज्ञानबाबू से बात की।

ज्ञानबाबू ने फरीदपुर निटर्रा गांव के प्रहलाद, उनके पुत्र सोनू, चंद्रदीप उर्फ पूरन व पवन कुमार तथा दिनेश निवासी भंवरपुर रूरा के खिलाफ चारपाई से बांधकर झोपड़ी में आग लगा बाबा को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बीड़ी की आग से झोपड़ी में आग लगने से हादसे की आशंका जताई। अफसरों की छानबीन के बाद फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। सीओ डेरापुर ने बताया कि हत्या है या हादसा जांच से स्पष्ट होगा। फिलहाल वृद्ध के नाती की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या व आगजनी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।