1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

दो युवकों ने 13 साल की बच्ची के साथ बारी-बारी से किया रेप, शिकायत पर जान से मारने की दी धमकी

3 min read
Google source verification
दो युवकों ने 13 साल की बच्ची के साथ बारी-बारी से किया रेप, शिकायत पर जान से मारने की दी धमकी

कानपुर। उन्नाव और कठुआ में गैंगरेप की घटना से पूरे देश को हिलाकर रख दिया और मोदी सरकार को भी बड़ा एक्शन लेना पड़ा था। आनन-फानन में पीएम मोदी ने 12 साल की बच्चियों के साथ रेप के आरोपी को फांसी की सजा मिले कानून पर मुहर लगा उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजकर पास करा दिया। बावजूद रेप की घटनाएं रूकने के बजाए बड़़ रही हैं देरशाम कोतवाली क्षेत्र निवासी एक तेरह साल की लड़की को दो युवकों ने तमंचे के बल पर अगवा कर लिया और सूनसान इलाके में उसके साथ गैंगरेप कर मौके में छोड़कर भाग खड़े हुए। पीड़िता रोते-बिलखते हुए अपने घर आई और मां को बूरी घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर सौंपी। पुलिस ने रेप के साथ ही पॉस्को एक्ट के साथ एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
तमंचे के बल पर किया अगवा
उन्नाव के बाद कठअु में जिस तरह से दरिंदों ने बेटियों को अपनी हवश का शिकार बनाया, उससे पूरा देश सड़क पर उतर आया। पब्लिक के गुस्से को देख केंद्र सरकार भी एक्शन में आई और बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले को फांसी की सजा दिए जाने के कानून पर मुहर लगा दी। कानून बनने के बाद भी देश व प्रदेश में रेप की घटनाएं कम होने के नाम नहीं ले रहीं। कानपुर के कोतवाली क्षेत्र निवासी तेरह साल की बेटी को पड़ोस के रहने वाले अन्नू सविता और मनीष पांडे तमंचे के बल पर अगवा कर ले गए। दोनों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। बेटी चिल्लाई तो दरिंदों ने उसकी पिटाई की और शरीर से सारे कपड़े उतार कर उसे कमरे के अंदर छोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह से अपने घर पहुंची। उसकी हालत देख परिजनों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। बेटी ने पूरी घटना की जानकारी मां को दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
तो पूरे परिवार को जिंदा दफन कर देंगे
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रेप के बाद धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो पूरे परिवार को पेट्रोल के जरिए जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देंगे। पीड़िता का आरोप है कि दोनों से बचने के लिए मैं उनसे कमरे के अंदर भिड़ गई। लेकिन अन्नू ने मुझे दचोच लिया और मनीष ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उनकी मार से मैं बेहोश हो गई तो आरोपियों ने पानी छिड़क कर मुझे होश में लाए और कई घंटे तक मेरे साथ रेप करते रहे। लड़की की मां ने आईजीआरएस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। लड़की के बयान के आधार पर दोनों आरोपी युवकों को कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
हुजूर तीन माह के अंदर फांसी पर लटकाएं
पीड़िता की मां ने सीओ अजय सिंह से मिली और उनसे कहा कि दोनों आरोपियों को तीन माह के अंदर फांसी की सजा दिलवाएं। सीओ ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी पड़ोस के रहने वाले हैं। पुलिस ने उन्हें घर से पकड़ लिया। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पीड़िता के लगाए गए आरोप से इंकार कर दिया है। वहीं पीड़िता की मां ने कहा वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रही थी। दोनो ंयुवक उसकी बेटी पर कई दिनों से बुरी नजर रखे हुए थे और उसके साथ छेड़छाड़ करते रहते थे। बेटी की बात पर हमने उनके परिजनों से शिकायत की, पर युवकों के परिजन उल्टा हमें ही अशब्द कहकर भगा दिया।