
औरैया पुलिस की जीप पर बैठकर युवती ने बनाया रेल
उत्तर प्रदेश के औरैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती पुलिस जीप पर बैठकर वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि युवती के परिजनों को बुलाकर हिदायत दी गई है। जीप चालक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। महाशिवरात्रि के दिन युवती ने वीडियो बनाकर वायरल किया था।
क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सदर कोतवाली की पुलिस देवसरी मंदिर में ड्यूटी पर लगाई गई थी। ड्राइवर के न होने के कारण लाइसेंस धारक आरक्षी गाड़ी लेकर गया था।
सीओ सिटी ने बताया
गाड़ी को पार्क करने के बाद आरक्षी श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा करने के लिए चला गया। पुलिस की खाली गाड़ी को देखकर युवती ने बोनट पर बैठकर अपना रील बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। रील बनाने वाली युवती के परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है। आरक्षित को लाइन हाजिर कर दिया गया। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
Published on:
09 Mar 2024 09:30 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
