21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई

कानपुर के साईं भक्तों के लिए रेल विभाग ने बड़ी खुशखबरी दिए। इस खुशखबरी में कानपुर से सीधी ट्रेन की मिल रही है जो समर स्पेशल के नाम से चल रही है। या ट्रेन 17 अप्रैल से शुरू हुई है। सांसद सत्यदेव पचौरी की मांग के बाद रेल मंत्रालय ने यह ट्रेन शुरू करने की अनुमति दी है।

2 min read
Google source verification
साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,दुर्गा कॉलेज यूनिवर्सिटी की परीक्षा का कॉपी जमा करते हुए,दुर्गा कॉलेज यूनिवर्सिटी की परीक्षा का कॉपी जमा करते हुए,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,,,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,Indore News : इंदौर आए कमल नाथ, कांग्रेस नेताओं में विवाद,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,Hanuman Jnamostav,Hanuman Jnamostav,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई

साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,दुर्गा कॉलेज यूनिवर्सिटी की परीक्षा का कॉपी जमा करते हुए,दुर्गा कॉलेज यूनिवर्सिटी की परीक्षा का कॉपी जमा करते हुए,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,,,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,Indore News : इंदौर आए कमल नाथ, कांग्रेस नेताओं में विवाद,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,Hanuman Jnamostav,Hanuman Jnamostav,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई,साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, कानपुर से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई

कानपुर से साईं बाबा के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी रेल विभाग ने दी है। अब कानपुर से पुणे के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की गई है। जो सप्ताह में 1 दिन चलेगी। आगे इसे सप्ताह में 3 दिन करने का प्रस्ताव है। उल्लेखनीय है कि अभी तक कानपुर से पुणे के लिए सीधी ट्रेन नहीं थी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। शिर्डी साईं बाबा का मंदिर पुणे जिले में ही स्थित है। साईं बाबा के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण जाते हैं। ट्रेन के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। फिलहाल यह ट्रेन 12 जून तक के लिए शुरू की गई है।

रेलवे ने कानपुर से पुणे के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने का निश्चय किया है। यह ट्रेन 17 अप्रैल को पुणे से शुरू हुई है जो 12 जून तक चलेगी। आज का ट्रेन कानपुर पहुंची। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01038 कानपुर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:20 पर खुलेगी। जिसका स्टॉपेज उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, बीना जंक्शन, भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड़ जंक्शन, कोपरगांव, अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन शाम को 5:00 बजे पुणे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

6 हजार राम और 11 सौ हनुमान के लिए पुष्पक विमान तैयार, राम जन्म भूमि की मिट्टी का होगा छिड़काव

पुणे से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह 6:35 पर चलेगी। जो सोमवार की शाम 7:45 पर कानपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन का नंबर होगा 01037। ट्रेन में जनरल, स्लीपर कोच के अतिरिक्त सेकंड एसी और थर्ड एसी की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। दोनों तरफ के स्टॉपेज समान है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कानपुर से पुणे के लिए सीधी ट्रेन की मांग का प्रस्ताव रेल मंत्री से किया था। जिसके बाद यह ट्रेन शुरू हुई है। बताया जाता है अभी यह ट्रेन समर स्पेशल के नाम से सप्ताह में 1 दिन चल रही है। जो आगे चलकर नियमित हो जाएगी या फिर सप्ताह में 3 दिन चलने लगेगी।