26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur Bandra Express : सांप ने रोका गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस, यात्रियों में घंटो फैली रही दहशत

गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 15067 के थर्ड एसी कोच में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने सांप निकलने की सूचना दी। दहशत में आए यात्री दूसरे कोच में चले गए। ट्रेन के सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचते ही सांप की तलाश की गई। इस दौरान यात्री प्लेटफार्म पर आ गए। काफी खोजबीन के बाद सांप नजर नहीं आया, जिसके बाद एसी कोच बदला गया। टेन करीब सवा दो घंटे की देरी से रवाना हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर जंक्शन से बांद्रा जाने वाली गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 15067 के थर्ड एसी कोच में सांप निकलने की सूचना पर यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्री दूसरे कोच में चले गए। ट्रेन के सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचते ही सांप की तलाश की गई।इस दौरान यात्री प्लेटफार्म पर आ गए। काफी खोजबीन के बाद सांप नजर नहीं आया, जिसके बाद एसी कोच बदला गया। टेन करीब सवा दो घंटे की देरी से रवाना हुई।

बुधवार को गोरखपुर से बांद्रा जा रही गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस जैसे ही लखनऊ स्टेशन से रवाना हुई, तभी टेन के बी-थ्री कोच में सफर कर रहे एक यात्री ने सीट नंबर 56 के पास सांप देखा। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। लोग सीट के पास से दूसरी ओर चले गए। कुछ यात्री बी-टू की ओर निकल आए। सांप निकलने की सूचना टीटीई को दी गई।उन्होंने कंट्रोल को मैसेज किया, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी सेंट्रल पर तैनात हो गए। ट्रेन शाम के 5.22 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर जैसे ही आई। पहले से मौजूद रेलवे स्टाफ ने सांप की तलाश की। इस दौरान यात्रियों ने हंगामा किया, लेकिन रेलवे अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ ने उन्हें शांत कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी सांप नजर नहीं आया।

बी-वन और बी-टू में भी सांप को देखा गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। आखिर में बी-थ्री का नया कोच लगाकर ट्रेन रवाना की गई। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। एसीएम रेलवे संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सांप की सूचना थी। काफी तलाश कराई गई, लेकिन कहीं नजर नहीं आया। एहतियातन नया कोच लगाकर ट्रेन रवाना की गई।