
हॉलमार्किंग शुल्क बढ़ा, अब सोने और चांदी की ज्वेलरी खरीदना और भी महंगा।
Hallmarking Charges Increased : देशभर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है। काफी दिनों से सोने के रेट (Gold Rate) 50 हजार से ऊपर चलने के कारण निवेशक भी परेशान हैं। इसी बीच ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स (BIS) ने सोने और चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्किंग चार्ज बढ़ाकर लोगों को बड़ा झटका दे दिया है। यानी अब बाजार में हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी खरीदने पर आपकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन अध्यक्ष पंकज अरोरा का कहना है कि बीआईएस ने हॉलमार्किंग के चार्जेस बढ़ा दिए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। ऐसे में सोने की ज्वेलरी खरीदने वालों को जहां प्रति आर्टिकल के हिसाब से अधिक जेब ढीली करनी होगी, वहीं 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी भी देना होगा।
पंकज अरोरा ने बताया कि बीआईएस ने प्रति आर्टिकल के हिसाब से हॉलमार्किंग के चार्ज बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि अगर आप 4 आर्टिकल्स तक हॉलमार्किंग कराते हैं तो आपको 200 रुपए का चार्ज देना होगा। जबकि 5 से अधिक आर्टिकल्स की हॉलमार्किंग कराने पर आपको प्रति आर्टिकल 10 रुपए हॉलमार्किंग चार्ज बढ़ जाएगा। आसान भाषा में समझें तो सोने की ज्वेलरी की हॉलमार्किंग के प्रति आर्टिकल चार्ज अब 35 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए कर दिए गए हैं।
चांदी के आभूषणों पर बढ़ा चार्ज
वहीं, अगर चांदी की ज्वेलरी की बात करें तो प्रति आर्टिकल हॉलमार्किंग चार्ज 25 रुपए से बढ़ाते हुए 35 रुपए किया गया है। इसके अलावा लोगों को अतिरिक्त 18 प्रतिशत जीएसटी भी हॉलमार्किंग चार्ज के साथ ही देना होगा। ज्वेलर्स ने दर बढ़ाने पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि एक तो पहले से ही सोने-चांदी के दाम आसमान पर हैं, ऊपर हॉलमार्किंग चार्ज बढ़ा दिए गए हैं। इससे ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। बता दें कि कानपुर में हजारों ज्वेलर्स हैं, जिनमें से 700 से अधिक ज्वेलर्स हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी बेचते हैं। इनके लिए फिलहाल शहर में 4 हॉलमार्किंग सेंटर बनाए गए हैं।
सरकार देती है शुद्धता की गारंटी
बता दें कि गोल्ड हॉलमार्किंग का मकसद लोगों को शुद्ध सोना दिलाना है। ज्वेलरी की बिक्री में किसी प्रकार की धांधली न हो। इसके लिए ही बीआईएस हॉलमार्क वाली गोल्ड ज्वेलरी ही बेची जा सकेगी। इस नियम के तहत सरकार की तरफ से शुद्धता की गारंटी मिलती है।
Published on:
07 Mar 2022 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
