
heart breaking incident Mother hanged herself after killing her son कानपुर में हृदयविदारक घटना सामने आई है। इसमें मां और बेटे का शव कमरे के अंदर पड़ा मिला। घटना की जानकारी घर वालों को उस समय हुई। जब नौकरी करके वापस आए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में जानकारी मिली कि घरेलू कलह के कारण महिला ने पहले बेटे की हत्या की और खुद फांसी पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के उर्सुला अस्पताल की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के उर्सुला हॉस्पिटल परिसर में रहने वाली स्नेहा अपने पति सुमित, दादी रानी और 15 माह के बेटे के साथ रहती थी। सुमित प्राइवेट पैथोलॉजी में नौकरी करता है। जबकि दादी रानी उर्सुला की सफाई कर्मचारी है। दादी रानी ने बताया कि वह दोनों रोज की तरह सुबह ड्यूटी करने चले गए। शाम को जब घर वापस लौटे तो बहू स्नेहा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। जबकि 15 महीने का सम्राट का शव बेड पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस की पूछताछ में जानकारी हुई की पति-पत्नी में आए दिन विवाद हुआ करता था। जिसके कारण स्नेहा ने 15 महीने के मासूम पुत्र की गला घोटकर हत्या कर दी और स्वयं फांसी पर लटक कर जान दे दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
18 Feb 2025 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
