1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: ऑक्सीजन लेवल गिरने पर होम्योपैथी दवा हो रही कारगर साबित

होम्योपैथी की इस दवा से संक्रमितों का गिरता ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेवल नियंत्रित हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Good News: ऑक्सीजन लेवल गिरने पर होम्योपैथी दवा हो रही कारगर साबित

Good News: ऑक्सीजन लेवल गिरने पर होम्योपैथी दवा हो रही कारगर साबित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. अस्पतालों में आज जब लोग ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में होम्योपैथी राहत देकर रामबाण साबित हो रही है। होम्योपैथी (Homeopathy Medicine) की इस दवा से संक्रमितों (Corona Virus) का गिरता ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेवल नियंत्रित हो रहा है। इसके सेवन से ऑक्सीजन लेवल एकदम से ध्वस्त नहीं हो पाता। जिससे मरीजों को राहत मिल रही है। इसके लिए 250 रोगियों पर इसका प्रयोग किया गया, जिसमें यह परिणाम सामने आया है। डॉ. निगम होम्योपैथी हेल्थ केयर ने यह प्रयोग किया है।

सीनियर होम्योपैथ डॉ. हर्ष निगम का कहना है कि महाराष्ट्र वाले कोरोना डबल म्यूटेंट के लक्षण वाले रोगी शहर आ रहे हैं। यह पिछली लहर के वायरस से अलग है। इस बार मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। उनके मुताबिक बीते पूरे साल में 187 रोगी आए थे और इस बार उनके पास 15 दिन में 250 रोगी आए, इन पर दवाइयों का प्रयोग किया गया तो रोगियों का गिरता हुआ ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेवल संभल गया। इसी तरह का प्रयोग उनकी संस्था से जुड़े देश के अन्य प्रांतों के होम्योपैथ ने भी किया है। जहां सफलता मिली। होम्योपैथी इसमें असरदार साबित हो रही है।

उन्होंने बताया कि इस बार के वायरस और पुराने वायरस में काफी अंतर नजर आ रहा है। यह वायरस बुजुर्गो के साथ युवाओं और बच्चों को भी शिकार बना रहा है। इसमें निमोनिया तेज होता है। पीठ में दर्द, शरीर में दर्द और रैपिड निमोनिया के लक्षण आ रहे हैं। डॉ. निगम ने बताया कि बचाव सबसे बड़ा उपाय है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग सचेत रहें। विश्व स्तर पर पहले आईं महामारियों में भी होम्योपैथी कारगर रही थी। इससे इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो जाता है।