
पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कमी
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। नए रेट आज सुबह से लागू हो गए। जिससे वाहन स्वामियों को काफी राहत मिलेगी। लोकसभा चुनाव के घोषणा के पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की गई है। इसलिए इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर के भी देखा जा रहा है। लगभग करीब 20 महीने बाद पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में परिवर्तन किया गया है। आपको बता दे काफी दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की चर्चा हो रही थी। जिसे आज सुबह से लागू किया गया है। प्रति लीटर ₹2 की कटौती की गई है।
कानपुर में पेट्रोल की खुदरा कीमत 96.28 रुपए प्रति लीटर था। जो घटकर अब 94.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल 89.47 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था। जिसकी कीमत अब 87. 47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यह कीमत आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।
दाम में कमी की चर्चा काफी दिनों से
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी इसके पहले बयान दे चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों को कम कर सकती हैं। जिसका असर देखने को मिला।
Published on:
15 Mar 2024 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
