8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार मेला 2024: 10वीं और 12वीं को मिलेगा मौका, ऑनलाइन होगा आवेदन

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 10वीं से 12वीं पास तक के रोजगारों को मौका मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
रोजगार मेला 2024 10वीं और 12वीं को मिलेगा मौका

उत्तर प्रदेश में बड़ा रोजगार मेला 2024

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दसवीं और बारहवीं पास को मौका मिलेगा। यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश के में 46 स्थान पर लगाया जाएगा। अभी इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। शीघ्र ही इस विषय में सूचना जारी की जाएगी। रोजगार मेला लगने से बेरोजगारों को पड़े पैमाने पर अवसर मिलेंगे। जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ईडी की कार्रवाई: सपा नेत्री नूरी शौकत बोली - छापा हमारे हित में, इरफान सोलंकी से कोई संबंध नहीं

रोजगार मेले के संबंध में ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। रोजगार कार्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर प्रत्येक जिले की रिक्तियां की संख्या को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाली कंपनियों के नाम भी आएंगे। रिक्तियों की संख्या और वेतन की भी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन भी आवेदन स्वीकार होंगे। ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता पड़ती है।

ऑनलाइन दी जाएगी जानकारी

चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। ‌ जिसमें कंपनी के एचआर भाग लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार वेतन 9 हजार से लेकर 20 हजार प्रतिमा मिल सकता है। शीघ्र ही रोजगार मेले की जानकारी ऑनलाइन दी जाएगी। संबंधित जिले के रोजगार कार्यालय द्वारा इस संबंध में प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।