29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी ने लखनऊ-झांसी इंटरसिटी के आगे कूद दी जान, घर में मचा कोहराम

कानपुर देहात में पति-पत्नी ने ट्रेन के आगे खुद कर अपनी जान दे दी। उन्होंने पड़ोस के रहने वाले द्विवेदी परिवार पर परेशान करने का आरोप लगाया। बोले जिनके कारण दोनों आत्महत्या कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पति-पत्नी ने ट्रेन के आगे खुद के आत्महत्या कर ली। इसके पहले दोनों ने वीडियो बनाकर आत्महत्या का कारण बताया। जिसमें उन्होंने कहा है कि द्विवेदी परिवार के परेशान करने के कारण दोनों आत्महत्या कर रहे हैं। इसमें उनके माता-पिता और छोटे भाई की कोई गलती नहीं है। ‌मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र की है। पुखरायां के मंडी मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ से झांसी जा रही इंटरसिटी के आगे खुद कर अपनी जान दी है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिंडार्थू गांव के रहने वाले 36 वर्षीय सोम शुक्ला अपनी पत्नी श्वेता शुक्ला के साथ पुखरायां के पास रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे। जहां उन्होंने लखनऊ से झांसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।‌ इसके पहले उन्होंने अपना एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं सोम शुक्ला पुत्र विजय शुक्ला और पत्नी श्वेता शुक्ला दोनों आत्महत्या करने जा रहे हैं। गांव के ही रहने वाले मोहित द्विवेदी, रोहित, प्रवेश दुबे, अंशु, छोटू, कपिल, प्रदीप, शीलू बहुत परेशान करते हैं। ड्यूटी या घर में जब देखो तब परेशान करने लगते हैं। पत्नी को भी परेशान किया जाता है। उनके आत्महत्या में माता-पिता और छोटे भाइयों की कोई गलती नहीं है। ‌

क्या कहते हैं मृतक के पिता विजय शुक्ला?

पिता विजय शुक्ला ने बताया कि मेरे बेटों को लोगों ने बहुत परेशान किया है। यह सब बहुत पैसे वाले हैं। बेटे और बहू की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पिता विजय शुक्ला रो-रोकर खुद भी जान दे देने की बात कह रहे हैं। मां ने भी बताया कि सोम अक्सर द्विवेदी परिवार की तरफ से परेशान किए जाने की बात करता था। लेकिन वह समझा कर चुप कर देती थी। उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा जान दे देगा।

सिकंदरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

विजय शुक्ला की तहरीर पर सिकंदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच करने की बात कह रही है। थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विजय शुक्ला के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस राजी कर पाई। ‌

Story Loader