
आईसीएसई परीक्षा रिजल्ट: कानपुर की अनिका गुप्ता 500 में से 499 अंक लेकर बनी देश की टॉपर
आईसीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में कानपुर की अनिका गुप्ता ने 500 में से 499 अंक लेकर राष्ट्रीय पटल पर पहचान बनाई है। उसने देश में टॉप किया है। अनीता गुप्ता के साथ तीन अन्य छात्र भी 500 में से 499 अंक लेकर टॉपर सूची में शामिल है। जिनमें दो यूपी और एक महाराष्ट्र से हैं। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा संचालित इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन का परीक्षा परिणाम आज शाम घोषित किया गया। रविवार को घोषित दसवीं की परीक्षा में टॉप थ्री में कुल 110 छात्र-छात्राएं शामिल है। ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में टॉप करने वालों में पहले स्थान पर आने वाले के 499 नंबर, दूसरे स्थान पर आने वालों के 498 और तीसरे स्थान पर आने वाले के 497 नंबर है।
मेरिट सूची के अनुसार टॉप पर महाराष्ट्र पुणे की छात्रा के साथ सीलिंग हाउस स्कूल कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर का पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ की कनिष्का मित्तल शामिल है। आईसीएसई परीक्षा में कानपुर और उन्नाव क्षेत्र से लगभग पांच हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। आज रिजल्ट निकलने के साथ ही सीलिंग हाउस स्कूल में जश्न का माहौल है। स्कूल की प्रिंसिपल विनीता मेहरोत्रा के अनुसार अनिका गुप्ता ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसने 500 में से 499 अंक मिले हैं और उसके चार विषय में 99.80% अंक आए हैं।
यह भी पढ़ें:
संस्थान का रिजल्ट सत प्रतिशत आया
उन्होंने बताया कि संस्थान के एक अन्य छात्र आदित्य कनोडिया ने भी मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है। जिसने 99.2% और आयुषी ने 99% अंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत आया है। जिसमें 80% छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। सीलिंग हाउस स्कूल में जश्न का माहौल है इस मौके पर सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा रहे हैं।
Updated on:
17 Jul 2022 08:23 pm
Published on:
17 Jul 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
